पीएम मोदी ने अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर जो बाइडेन को दी बधाई

'पीएम मोदी ने एक अन्‍य ट्वीट मे लिखा, 'भारत और अमेरिका की साझेदारी, साझा मूल्‍यों पर आधारित है. राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के साथ काम करके भारत और अमेरिका की साझेदारी के और नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए संकल्पित हूं.'

पीएम मोदी ने अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर जो बाइडेन को दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका का राष्‍ट्रपति पद संभालने वाले जो बाइडेन को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेने वाले जो बाइडेन को बधाई दी है.उन्‍होंने अपने बधाई संदेश में कहा, “हम साझा चुनौतियों का सामना करने के लिए साथ खड़े हैं.”पीएम नरेंद्र मोदी ने बाइडेन के शपथ ग्रहण करने के बाद ट्वीट में लिखा, 'अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने पर जो बाइडन को शुभकामनाएं, भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने को उत्सुक हूं. 'पीएम मोदी ने एक अन्‍य ट्वीट मे लिखा, 'भारत और अमेरिका की साझेदारी, साझा मूल्‍यों पर आधारित है. राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के साथ काम करके भारत और अमेरिका की साझेदारी के और नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए संकल्पित हूं.'

जो बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ ली

 

मैं सारे अमेरिका का राष्ट्रपति बनूंगा, शपथ लेने के बाद बोले जो बाइडेन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जो बाइडन (Joe Biden) ने बुधवार को एक ऐतिहासिक समारोह में अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली.डेमोक्रेटिक नेता बाइडन (78) को प्रधान न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने कैपिटल बिल्डिंग के ‘वेस्ट फ्रंट' में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. उनसे पहले कमला हैरिस (Kamala Harris) ने देश की पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. वह देश की 49वीं उपराष्ट्रपति हैं.उन्‍हें अमेरिका की पहली महिला उप राष्‍ट्रपति बनने का गौरव भी हासिल हुआ है.इस बार समारोह में कम लोगों को आमंत्रित किया गया है. शपथग्रहण समारोह के आयोजन स्थल पर तथा आसपास 25,000 से अधिक नेशनल गार्ड तैनात थे ताकि सत्ता हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से हो सके.