नोटबंदी के बाद की अफरातफरी के बीच पीएम मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

नोटबंदी के बाद की अफरातफरी के बीच पीएम मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात की. मोदी ने यह मुलाकात ऐसे समय में की है जब उनकी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी को लेकर उनकी आलोचना की जा रही है और देश में अफरातफरी का माहौल है.

राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने कहा कि यह बैठक 45 मिनट चली. हालांकि इसमें किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया. माना जाता है कि प्रधानमंत्री ने मुखर्जी को देश के मौजूदा हालात से अवगत कराया.

यह बैठक ऐसे दिन हुई जब संसद में लगातार दूसरी दिन की कार्यवाही विमुद्रीकरण के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध और हंगामे के चलते ठप रही.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com