'हाउडी मोदी' में हिस्सा लेने ह्यूस्टन पहुंचे पीएम मोदी, 50 हजार प्रवासी भारतीयों को करेंगे संबोधित

'हाउडी मोदी' (Howdy Modi) कार्यक्रम ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में  भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8 बजे शुरू होगा.

खास बातें

  • ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में होगा कार्यक्रम
  • भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8 बजे होगी शुरूआत
  • 50 हजार प्रवासी भारतीय होंगे शामिल
ह्यूस्टन:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को 'हाउडी मोदी' (Howdy Modi) कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के ह्यूस्टन शहर पहुंच गए हैं. यहीं से मोदी का सप्ताह भर लंबा अमेरिका दौरा शुरू हो रहा है. वह इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से बातचीत करेंगे और यूएनजीए को भी संबोधित करेंगे.  प्रधानमंत्री के शनिवार के कार्यक्रम के अनुसार, वह सीधे तेल सेक्टर सीईओ के साथ एक गोलमेज बैठक करने के लिए जाएंगे, और बाद में भारतीय प्रवासियों से एवं संक्षिप्त बातचीत करेंगे और उनके साथ फोटो खिंचाएंगे. पीएम मोदी (PM Modi) रविवार को 'हाउडी मोदी' नामक समारोह में शामिल होंगे, जिसमें वह 50,000 भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे.  इस आयोजन में राष्ट्रपति ट्रंप भी शामिल होंगे.

कार्यक्रम ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में  भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8 बजे शुरू होगा. इस आयोजन का महत्व इस बात से समझा जा सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्वयं प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने समारोह में उपस्थित रहेंगे. भारतवंशी समुदाय इस तीन घंटे के शो की तैयारी करने में व्यस्त हैं, जिसमें कलाकार अन्य प्रस्तुतियों के साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत, लोकगीत और नृत्य पेश करेंगे.

हाउडी मोदी में पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने के बाद इमरान खान से मिलेंगे डोनाल्ड ट्रंप

टीआईएफ के प्रवक्ता गीतेश देसाई ने कहा, "समारोह के लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाने वाला है, जिसका थीम 'वीवन (बुनना)' है, जो दिखाता है कि कैसे भारतवंशी समुदाय अमेरिका का हिस्सा बन गया है." उन्होंने कहा कि समारोह में हिस्सा लेने वाले लोगों को लाने-ले जाने के लिए 100 से ज्यादा बसों की व्यवस्था की गई है. इस आयोजन को लेकर सिर्फ भारतवंसियों में ही नहीं, बल्कि अमेरिकी लोगों में भी जबरदस्त उत्साह है.

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा, "पिछले साल भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर सम्मानित महसूस किया था. मैं मोदी के टेक्सास दौरे को लेकर बहुत उत्सुक हूं. इस दौरे से हमारी आर्थिक और सांस्कृतिक साझेदारी और मजबूत होगी." 

Howdy, Modi के बहाने राहुल गांधी ने PM पर साधा निशाना, बोले- कोई भी कार्यक्रम अर्थव्यवस्था...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अमेरिकी सीनेटर जॉन कॉमिन ने कहा, "टेक्सास में मौजूद भारतीय मूल के हजारों अमेरिकियों की तरफ से और सीनेट इंडिया कॉकस के सहअध्यक्ष की हैसियत से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ह्यूस्टन में स्वागत करता हूं." उन्होंने कहा, "भारत सुरक्षा और आर्थिक मामलों में अमेरिका का लगातार प्रमुख साझेदार बना रहेगा और प्रधानमंत्री मोदी के टेक्सास दौरे से मैं इस रिश्ते में और मजबूती की उम्मीद करता हूं." ह्यूस्टन के मेयर सिलवेस्टर टर्नर ने भी मोदी के दौरे का स्वागत किया है. (इनपुट-एजेंसी)