प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 से 6 जुलाई तक इजरायल के 'ऐतिहासिक दौरे' पर...

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने 25 जून को ट्वीट के जरिए इस यात्रा की घोषणा की थी. इसमें उन्होंने कहा था कि अगले सप्ताह भारतीय प्रधानमंत्री मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी इजरायल आएंगे. यह इजरायल का ऐतिहासिक दौरा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 से 6 जुलाई तक इजरायल के 'ऐतिहासिक दौरे' पर...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फाइल फोटो...

नई दिल्‍ली:

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आमंत्रण पर पीएम नरेंद्र मोदी 4 से 6 जुलाई के बीच इजरायल जाएंगे. वह इजरायल का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे. इजरायल के उच्चायोग ने बुधवार को यह जानकारी दी.

इजरायल के उच्चायोग द्वारा यहां जारी एक बयान में कहा गया, "दौरे में इजरायली राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे व इजरायल के प्रधानमंत्री के साथ एक बैठक व रात्रिभोज शामिल है. इसमें उच्च स्तरीय द्विपक्षीय बैठक भी होगी व दूसरे घटकों को शामिल किया जाएगा जो भारत-इजरायल के संबंधों को जोड़ते हैं".

इसमें कहा गया, "किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इजरायल की यह विशेष यात्रा भारत व इजरायल के कूटनीतिक संबंधों के 25 साल की पृष्ठिभूमि को पहचान देने के लिए की जा रही है और आगे इससे दोनों देशों के बढ़ते संबंधों को मजबूती मिलेगी".

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने 25 जून को ट्वीट के जरिए इस यात्रा की घोषणा की थी. इसमें उन्होंने कहा था कि अगले सप्ताह भारतीय प्रधानमंत्री मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी इजरायल आएंगे. यह इजरायल का ऐतिहासिक दौरा है.

(इनपुट आईएएनएस से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com