दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज जन्मदिन, PM मोदी ने दीं शुभकामनाएं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Birthday) का आज (रविवार) जन्मदिन है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज जन्मदिन, PM मोदी ने दीं शुभकामनाएं

अरविंद केजरीवाल का आज जन्मदिन है. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • CM अरविंद केजरीवाल का आज जन्मदिन
  • PM मोदी ने ट्वीट कर दीं शुभकामनाएं
  • केजरीवाल ने जन्मदिन पर समर्थकों से की अपील
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Birthday) का आज (रविवार) जन्मदिन है. आज वह अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. अलग-अलग राज्यों के राजनेता, उनके समर्थक व दिल्लीवासी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं. कुछ देर पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया. पीएम मोदी ने लिखा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.'

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को जवाब देते हुए धन्यवाद कहा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी केजरीवाल को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं.' CM ने उन्हें धन्यवाद देते हुए लिखा, 'बहुत बहुत शुक्रिया नितिन जी.'

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज 52वां जन्मदिन है. केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त, 1968 को हरियाणा के हिसार में हुआ था. उनके पिता का नाम गोविंद राम केजरीवाल और माता का नाम गीता देवी है. अरविंद केजरीवाल की पत्नी का नाम सुनीता केजरीवाल है. केजरीवाल ने आज अपना जन्मदिन सादगी से मनाने का फैसला किया है.

दिल्ली में तब तक स्कूल नहीं खोलेंगे जब तक पूरी तरह आश्वस्त न हो जाएं : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वह अगर उन्हें जन्मदिन का तोहफा देना चाहते हैं तो वह जरूरतमंदों को ऑक्सीमीटर दान करें. केजरीवाल ने कहा, आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि कोरोना महामारी के इस कठिन वक्त में अपने-अपने गांव और इलाकों में ऑक्सीजन जांच केंद्र खोलने की जिम्मेदारी लें और लोगों की जान बचाएं. जो लोग दान कर सकते हैं, वो ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीमीटर दान करें.'

VIDEO: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सचिवालय में फहराया तिरंगा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com