फेसबुक पर पीएम नरेंद्र मोदी का मॉर्फ्ड फोटो पोस्ट किया था, पहुंच गया जेल

फेसबुक पर पीएम नरेंद्र मोदी का मॉर्फ्ड फोटो पोस्ट किया था, पहुंच गया जेल

बेंगलुरू:

फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक मॉर्फ्ड फोटो पोस्ट करने पर कर्नाटक के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बीजेपी के एक कार्यकर्ता की शिकायत के बाद जेवरात की दुकान पर काम करने वाले 25-वर्षीय मोहम्मद महबूब को कथित रूप से उक्त पोस्ट करने के आरोप में सोमवार रात को कोप्पल जिले में गिरफ्तार किया गया। मोहम्मद महबूब पर 'विभिन्न गुटों के बीच शत्रुता बढ़ाने' का आरोप लगाया गया है।

दरअसल वास्तविक तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के पांव छू रहे थे, जिसमें बदलाव कर श्री आडवाणी के स्थान पर अकबरुद्दीन ओवैसी का चेहरा लगा दिया गया था, जो हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई हैं।

मोहम्मद महबूब ने फेसबुक पर यह तस्वीर 7 मई को अपनी प्रोफाइल पिक्चर के रूप में पोस्ट की थी। उसका दावा है कि उसने तस्वीर में कोई छेड़छाड़ नहीं की थी, बल्कि यह मॉर्फ्ड तस्वीर उसके पास उसके मित्रों ने भेजी थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com