यह ख़बर 14 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

हमारे पास बहुमत के आंकड़े हैं : प्रधानमंत्री

खास बातें

  • रेल किराए में की गई वृद्धि की तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी द्वारा की गई आलोचना के मद्देनजर रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे सम्बंधी खबरों का प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने खंडन किया है।
नई दिल्ली:

रेल किराए में की गई वृद्धि की तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी द्वारा की गई आलोचना के मद्देनजर रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे सम्बंधी खबरों का प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने खंडन किया है। प्रधनमंत्री ने कहा कि उन्हें कोई इस्तीफा नहीं मिला है।

प्रधानमंत्री ने साथ ही यह भी कहा कि उनकी सरकार स्थिर है और उनकी सरकार को संसद में आवश्यक बहुमत है।

राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह के इतर प्रधानमंत्री ने त्रिवेदी के इस्तीफे सम्बंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर कहा, "मुझे किसी का इस्तीफा नहीं मिला है।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर सरकार स्थिर है। मैंने कल ही कहा था कि हमारे पास बहुमत के लिए आवश्यक आंकड़े हैं।"