यह ख़बर 26 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

देश में योग्य गणितज्ञों की संख्या कम : मनमोहन

खास बातें

  • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को श्रद्धांजलि देते हुए 2012 को राष्ट्रीय गणित वर्ष घोषित किया।
चेन्नई:

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को श्रद्धांजलि देते हुए 2012 को सोमवार को राष्ट्रीय गणित वर्ष घोषित किया। इस मौके पर उन्होंने देश में योग्य गणितज्ञों की संख्या कम होने पर चिंता जतायी। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों में यह धारणा है कि गणित की पढ़ाई से आकषर्क भविष्य की संभावना नहीं है, इसे निश्चित तौर पर बदलने की जरूरत है। रामानुजन की 125वीं वषर्गांठ के मौके पर आयोजित एक समारोह में उन्होंने कहा, हमारा देश जितना बड़ा है, उसे देखते हुए हमारे पास जो योग्य गणितज्ञ हैं, उनकी संख्या बहुत ही कम है। यह चिंता की बात है। सिंह ने रामानुजन के जन्मदिन 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाये जाने की भी घोषणा की। मद्रास विश्वविद्यालय में शिक्षाविदों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले तीस दशक से अधिक समय से छात्र गणित के क्षेत्र में उच्च स्तर की पढ़ाई नहीं कर रहे हैं जिसके कारण स्कूल एवं कालेजों में गणित के शिक्षकों की गुणवत्ता में कमी आयी है। तमिलनाडु के दो दिन के दौरे पर यहां आये प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे समाज में यह आम धारणा है कि गणित में आगे की पढ़ाई से आकर्षक कैरियर की संभावना नहीं है। इस धारणा को निश्चित तौर पर बदलने की जरूरत है। यह विचार कुछ साल पहले सही हो सकता था लेकिन आज गणित के क्षेत्र में कई नये अवसर मौजूद हैं..।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com