प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुकमा विस्फोट में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

सुकमा जिले में माओवादियों ने बारूदी सुरंग रोधी वाहन को 50 किलोग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल कर उड़ा दिया जिसमें सीआरपीएफ के नौ जवान मारे गए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुकमा विस्फोट में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

इस हमले में 9 जवान शहीद हो गए

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार कहा कि छत्तीसगढ़ में आईईडी विस्फोट में शहीद हुए सीआरपीएफ के नौ जवानों को देश सलाम करता है और दुख की इस घड़ी में बहादुर जवानों के परिजन के साथ खड़ा है. सुकमा जिले में माओवादियों ने बारूदी सुरंग रोधी वाहन को 50 किलोग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल कर उड़ा दिया जिसमें सीआरपीएफ के नौ जवान मारे गए. मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत सीआरपीएफ के उन जवानों को सलाम करता है जो सुकमा हमले में शहीद हो गए, बहादुर शहीदों के परिजन और मित्रों से हम संवेदना जताते हैं. दुख की इस घड़ी में देश उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा है.’

VIDEO : नक्सली हमले में 9 जवान शहीद


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com