यह ख़बर 12 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

पीएम ने किया स्थायी समिति का अपमान : आजाद

खास बातें

  • स्थायी समिति के सदस्य कीर्ति आज़ाद ने लोकपाल के मसले पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की कड़ी आलोचना की है।
नई दिल्ली:

बीजेपी सांसद और संसद की स्थायी समिति के सदस्य कीर्ति आज़ाद ने लोकपाल के मसले पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की कड़ी आलोचना की है। एनडीटीवी से बातचीत में कीर्ति आज़ाद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर स्थायी समिति का अपमान किया है क्योंकि स्थायी समिति ने बिल को तैयार करने में जो मेहनत की उस पर प्रधानमंत्री ने पानी फेर दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को इस सर्वदलीय बैठक का बायकॉट करना चाहिए। साथ ही उन्होंने स्थायी समिति में लिए गए फ़ैसलों को रातों−रात बदले जाने पर भी सवाल उठाए। आज़ाद ने कहा कि निचली नौकरशाही को लोकपाल के दायरे में लाने का फ़ैसला हुआ था लेकिन उसे बदल दिया गया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com