मध्य प्रदेश: कठुआ रेप के विरोध में रैली के दौरान भड़की हिंसा में पुलिस ने दिखाई सख्ती, FIR दर्ज

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में शुक्रवार को कठुआ रेप कांड के विरोध में निकाली गई रैली पर अब प्रशासन ने सख्ती दिखाई है.

मध्य प्रदेश: कठुआ रेप के विरोध में रैली के दौरान भड़की हिंसा में पुलिस ने दिखाई सख्ती, FIR दर्ज

प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपाल:

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में शुक्रवार को कठुआ रेप कांड के विरोध में निकाली गई रैली पर अब प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. दरअसल, शुक्रवार को दोपहर नमाज अदायगी के बाद इकबाल चौक से हज़ारों की तादाद में प्रदर्शनकारी जब शनिवारा चौक पहुंची तो यहां रैली में शामिल कुछ युवक उग्र होकर नारेबाजी करने लगे. धीरे-धीरे भीड़ हिंसक हो गई, हाईवे जाम कर दिया गया. गाड़ियों में आग लगाई गई. पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो पथराव शुरू हो गया. 
 

mp
इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हुए. मीडियाकर्मी भी हिंसा के शिकार हुए. पुलिस ने अब अराजकता फैलाने के मामले में 5 नामजद समेत 50 लोगों के खिलाफ  केस दर्ज कर 30 को बलवा, शांति भंग करने और शासकीय काम में बाधा डालने जैसी धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने शेयर और लाइक करने वाले आधा दर्जन लोगों को भी चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.


 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com