प्रतीकात्मक तस्वीर
बूंदी जिला में तैनात एक पुलिस उप निरीक्षक पर 24 साल की एक युवती ने शादी के बहाने पिछले तीन साल से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गंडोली थाना प्रभारी पुलिस अधीक्षक (बूंदी) ममता गुप्ता ने बताया कि पाली जिले की रहने वाली युवती ने सोमवार रात उप निरीक्षक रामलाल मीणा के खिलाफ बूंदी में महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी. एसपी ने बताया कि आरोपी विवाहित है और उसके दो बच्चे हैं.
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, प्रधान गृह सचिव समेत 26 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला
शिकायत के बाद आरोपी को उसके पद से हटा कर पुलिस लाइन भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि युवती को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया और आगे जांच की जा रही है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर मीणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 420 और 315 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
VIDEO: राज्यसभा में पास हुआ तीन तलाक बिल
Advertisement
Advertisement