यह ख़बर 10 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

'गे पार्टी' पर पुलिस का छापा, अभद्र व्यवहार करने वाले 30 धरे गए

खास बातें

  • उपनगरीय मलाड इलाके में एक ‘गे पार्टी’ में पुलिस के छापे के बाद तकरीबन 30 लोगों के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने का मामला दर्ज किया गया।
मुंबई:

उपनगरीय मलाड इलाके में एक ‘गे पार्टी’ में पुलिस के छापे के बाद तकरीबन 30 लोगों के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने का मामला दर्ज किया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘छापा तड़के मारा गया और इन लोगों को 'गे पार्टी' के दौरान अभद्र तरीके से डांस करते हुए पकड़ा गया। इस पार्टी में भाग लेने वालों के अलावा इसके आयोजको, डीजे और खानसामे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।’

पुलिस ने बताया कि पार्टी में नशीले पदार्थ का इस्तेमाल किए जाने की सूचना मिलने के बाद यह कार्यवाही की गई। हालांकि ‘छापे के दौरान किसी तरह की नशीली दवा का इस्तेमाल होता नहीं पाया गया।’

पुलिस के अनुसार पार्टी में स्वीकृत समय सीमा के बाद भी तेज संगीत बजाया जा रहा था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पार्टी में शामिल लोगों को अन्य के लिए असुविधा पैदा करने और अभद्र व्यवहार करने से जुड़े कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।