'हम तो डूबेंगे सनम, तुमको भी ले डूबेंगे', पढ़ें राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नेताओं की बयानबाजी

कांग्रेस ने इस मुद्दे पर अपने रुख में कोई ढिलाई नहीं बरते हुए कहा कि यह मुद्दा जनता की अदालत में अभी तक कायम है.

'हम तो डूबेंगे सनम, तुमको भी ले डूबेंगे', पढ़ें राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नेताओं की बयानबाजी

राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है.

नई दिल्ली:

फ्रांस से राफेल विमान  खरीद सौदे में अनियमितताओं के आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट  से क्लीन चिट मिलने की गूंज आज संसद के दोनों सदनों में सुनायी दी तथा सरकार ने विपक्षी कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए राहुल गांधी से देश और संसद से माफी मांगने की मांग की. वहीं कांग्रेस ने इस मुद्दे पर अपने रुख में कोई ढिलाई नहीं बरते हुए कहा कि यह मुद्दा जनता की अदालत में अभी तक कायम है. कांग्रेस ने दोनों सदनों में इस मुद्दे की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराये जाने की मांग की है. आपको बता दें कि अदालत ने कहा कि अरबों डॉलर कीमत के राफेल सौदे में निर्णय लेने की प्रक्रिया पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है. प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि लड़ाकू विमानों की खरीद की प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है.

राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए बड़ा झटका है?

हम तो डूबेंगे सनम, तुमको भी ले डूबेंगे : राजनाथ सिंह
कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष ने सियासी फायदे के लिए राफेल मामले में देश को गुमराह करने की कोशिश की और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश की छवि को प्रभावित किया. कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष को इस सदन से और देश से माफी मांगनी चाहिए. इनके (कांग्रेस के) ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. इनके शासन में मंत्री तक भ्रष्टाचार के मामलों में जेल गये. ये (कांग्रेस) तो यही चाहते हैं कि ‘‘हम तो डूबेंगे सनम, तुमको भी ले डूबेंगे.

रफाल पर संसद में मचा घमासान, मंत्री के साथ बीजेपी सांसदों ने लगाए नारे- राहुल गांधी माफी मांगो

संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए.
     
सुप्रीम कोर्ट में जानिए कैसे खारिज हुई रफाल डील की याचिका, केस से जुड़ीं 10 बातें जानें

वित्त मंत्री अरुण जेटली का बयान
कांग्रेस राफेल सौदे पर चर्चा की मांग कर रही है. प्रश्नकाल स्थगित कर इस मुद्दे पर तत्काल चर्चा शुरू की जाए.

'राफेल डील की प्रक्रिया पर कोई शक नहीं, दखल देने का कोई कारण नहीं': सुप्रीम कोर्ट के फैसले की 8 बातें

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान
सुप्रीम कोर्ट का फैसला झटका नहीं है क्योंकि राफेल सौदा जनता की अदालत में अब भी कायम है. पार्टी इस विषय को संसद में उठाना जारी रखेगी. 

राफेल डील से संबंधित सारी याचिकाएं खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ऑफसेट पार्टनर चुनने में कोई पक्षपात नहीं, आगे जांच नहीं होगी

रणदीप सुरजेवाला का बयान
मोदी जी अगर आप नहीं डर रहे हैं तो आप जेपीसी की जांच से क्यों डर रहे हैं. इसकी जेपीसी जांच होनी ही चाहिए तभी सारी परतें खुलेंगी.  

राफेल डील की प्रक्रिया पर कोई शक नहीं: सुप्रीम कोर्ट​

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com