यह ख़बर 16 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

पेट्रोल मूल्य वृद्धि पर देशभर में विरोध, सहयोगी दल भी नाराज

खास बातें

  • यूपीए सरकार की घटक तृणमूल कांग्रेस ने पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लिए जाने की मांग की और कहा कि यह आमलोगों को प्रभावित करेगा।
नई दिल्ली/ लखनऊ/जम्मू:

केंद्र में यूपीए सरकार की प्रमुख घटक तृणमूल कांग्रेस ने पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लिए जाने की मांग की और कहा कि यह आम आदमी को प्रभावित करेगा। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने संवाददाताओं से कहा कि तृणमूल कांग्रेस चाहती है कि पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि निर्णय को लागू करने के पहले उनकी पार्टी की राय नहीं मांगी गई। उन्होंने कहा कि इस बढ़ोतरी से आम आदमी पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। उन्होंने एलपीजी की कीमतों में प्रस्तावित वृद्धि का भी विरोध किया और कहा कि यह कोई लक्जरी नहीं है, बल्कि आम आदमी के लिए अत्यंत जरूरी है और इसे और नहीं बढा़या जाना चाहिए। त्रिवेदी ने कहा कि वह एलपीजी पर जीओएम में निश्चित तौर पर वह बात जरूर कहते जो वह कहना चाहते हैं। जीओएम की बैठक आज स्थगित हो गई है। यह पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी इस बढ़ोतरी का किस तरह विरोध करेगी रेलमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने अपना विरोध जता दिया है। उधर, पेट्रोल की कीमतें बढ़ाए जाने के खिलाफ़ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पेट्रोलियम मंत्री के पुतले फूंके। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई। पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। जम्मू में बीजेपी और शिवसेना ने प्रदर्शन किया। शिवसेना ने साइकिल और घोड़ा गाड़ी में बैठकर सरकार से नाराजगी जताई। वहीं बीजेपी ने एक गाड़ी को रस्सी से खींचकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया। बीजेपी का आरोप है कि जब से यूपीए सरकार आई है, देश महंगाई के जाल में फंस गया है।पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने के सरकार के फैसले को कठोर करार देते हुए सीपीएम ने मांग की कि कीमतों में बढ़ोतरी को तत्काल वापस लिया जाए और पेट्रोल मूल्य निर्धारण का प्रशासनिक नियम बहाल किया जाए। दिल्ली पार्टी पोलित ब्यूरो ने कहा कि इस साल यह तीसरी वृद्धि है। इस कठोर कदम का लोगों पर जबर्दस्त विपरीत असर पड़ेगा। सीपीएम ने कहा कि लोग देख सकते हैं कि कांग्रेस नीत सरकार इस तरह के कदमों से मूल्य वृद्धि और महंगाई के लिए खुद जिम्मेदार है। (इनपुट भाषा से भी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com