यह ख़बर 12 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

पुंछ में नियंत्रण रेखा पर विस्फोट, जवान शहीद, तीन घायल

जम्मू:

पुंछ जिले में गुरुवार को नियंत्रण रेखा पर हुए विस्फोट की चपेट में आने से एक जवान की मौत हो गई ओर तीन अन्य घायल हो गए।

रक्षा प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता ने जम्मू एवं कश्मीर की शीतकालीन जम्मू में बताया, "सेना के एक गश्ती दल को संभवत: इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से सुबह 8:30 के आसपास गुरुवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर बालाकोट सेक्टर में निशाना बनाया गया।"

उन्होंने बताया, "विस्फोट के कारण जवान शंकर सिंह घटनास्थल पर ही शहीद हो गए जबकि लांस नायक मोहिंदर सिंह, जवान वीर सिंह और जवान सुरिंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।"

घायल जवानों को सेना के जम्मू क्षेत्र के उधमपुर शहर में स्थित उत्तरी कमान के सेना के अस्पताल तक पहुंचाया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विस्फोट के असली कारणों की पड़ताल की जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सेना के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत ही घटनास्थल की ओर रवाना हो गए।