PPF Account: पूरी तरह Tax Free 28 लाख रुपये की कमाई करवाता है एक PPF खाता

PPF Account Interest Rate: लोक भविष्य निधि (PFF) में प्रतिवर्ष अधिकतम 1,50,000 रुपये का निवेश किया जा सकता है, और इस पर सरकार आज की तारीख में 7.9 प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज देती है

PPF Account: पूरी तरह Tax Free 28 लाख रुपये की कमाई करवाता है एक PPF खाता

PPF Account पूरी तरह करमुक्त, यानी टैक्सफ्री होता है...

खास बातें

  • पूरी तरह टैक्स फ्री होता है PPF खाता
  • 28 लाख रुपये तक की कमाई आप PPF खाते से कर सकते हैं
  • इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80सी के तहत मिलती है छूट
नई दिल्ली:

साल का वह वक्त आ गया है, जब ज़्यादातर नौकरीपेशा मौजूदा वित्तवर्ष में की गई बचत और निवेश के सबूत जुटाकर अपने-अपने ऑफिसों में जमा करने की कवायद में जुटे नज़र आते हैं... इन्हीं में से एक होती है इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80सी के तहत की गई बचत और निवेश, जिस पर सभी को टैक्स में छूट दी जाती है, और इसी में शामिल होती है बीमा के प्रीमियम के तौर पर जमा कराई गई रकम, होम लोन की किश्तों में ब्याज के साथ-साथ चुकाई गई मूलधन की रकम, बच्चों की पढ़ाई पर ट्यूशन फीस के रूप में खर्च की गई रकम, राष्ट्रीय बचत पत्रों (NSC) में निवेश की गई रकम और लोक भविष्य निधि (PPF) में निवेशित राशि... इस धारा के तहत कुल मिलाकर 1,50,000 रुपये प्रतिवर्ष तक की रकम पर आपको कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है, सो, इस धारा के अंतर्गत किया गया निवेश आज की तारीख में आपका टैक्स बचाने के साथ-साथ आपको भविष्य में आर्थिक सुरक्षा भी देता है...

अगर पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश करना चाहते हैं, तो याद रखें ये बदले नियम...

आज हम इस मद में किए गए निवेशों में से एक PFF पर बात करेंगे, और उसके लाभों की जानकारी देंगे... लोक भविष्य निधि (PFF) में प्रतिवर्ष अधिकतम 1,50,000 रुपये का निवेश किया जा सकता है, और इस पर सरकार आज की तारीख में 7.9 प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज देती है, जो आपकी बचत में ही जुड़ता चला जाता है... यह खाता किसी भी डाकखाने (पोस्ट ऑफिस) या बैंकों की चुनिंदा शाखाओं में खोला जा सकता है, और इसमें जमा कराई गई राशि ठीक 15 साल बाद आपको बमय ब्याज वापस मिल जाती है... इसमें सबसे एहम पहलू यह है कि यह सरकारी योजना EEE श्रेणी की है, जिसका अर्थ है कि आपको न सिर्फ निवेश की गई रकम पर टैक्स में छूट हासिल होती है, बल्कि उस पर मिलने वाला ब्याज भी करमुक्त होता है, और परिपक्वता के समय मिलने वाली सम्पूर्ण राशि पर भी कोई आयकर नहीं देना पड़ता...

मोदी सरकार ने PPF, NCS और अन्‍य छोटी बचत योजनाओं में ब्‍याज दर बढ़ाई

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन 15 सालों में आप कितनी रकम जमा कर पाएंगे, कुल कितनी रकम आपको हासिल होगी, और एक PPF खाते से आप कुल मिलाकर कितनी रकम बचा पाएंगे...?अगर कोई शख्स अपने PPF खाते में हर साल पूरी रकम, यानी 1,50,000 रुपये जमा कराता है, और ब्याज दर में कोई परिवर्तन नहीं होता है, तो उसे खाते की परिपक्वता के समय थोड़े-बहुत नहीं, पूरे 43,60,517 रुपये हासिल होंगे, जिस पर उसे कोई टैक्स नहीं देना होगा... यानी 15 साल तक हर साल 1,50,000 रुपये जमा करते हुए आपने खाते में कुल 22,50,000 रुपये जमा किए थे, और अब आपको 21,10,517 रुपये का करमुक्त ब्याज मिलेगा...

जानें, आपका PPF खाता कब 5 साल की FD से बेहतर हो जाता है...

लेकिन सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि आपके PPF खाते से आपको सिर्फ यह ब्याज ही हासिल नहीं होगा, बल्कि 15 साल तक निवेश के दौरान भी आपने खासी रकम बचा ली होगी... जी हां, इस 1,50,000 रुपये के निवेश की बदौलत मौजूदा आयकर दरों के हिसाब से आपने हर साल अधिकतम 46,800 रुपये का इनकम टैक्स भी बचाया है (अगर आपकी आय 30 प्रतिशत कर की स्लैब में आती है)... अगर आपकी आय 20 प्रतिशत आयकर की स्लैब में आती है, तब भी आप कम से कम 31,200 रुपये प्रतिवर्ष टैक्स के रूप में बचा सकते हैं...

आइए देखते हैं, PPF खाते में 15 साल तक पूरी रकम जमा करवाने पर कितना ब्याज हासिल होता है...

itc41ch8

सो, अगर मोटा-मोटा हिसाब लगाया जाए, तो ब्याज के तौर पर 15 साल की समाप्ति के बाद मिलने वाली 21,10,517 रुपये की रकम के अलावा आप 7,02,000 रुपये आयकर के रूप में भी बचा सकते हैं, सो, PPF खाते से आपने कुल मिलाकर 22,50,000 रुपये के निवेश पर 28,12,517 रुपये कमाए, जिन पर आपको किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं देना होगा...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: निवेश को बाजार की उठापठक से कैसे बचाएं?