यह ख़बर 14 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

प्रदीप कुमार ने सीवीसी के रूप में शपथ ली

खास बातें

  • पूर्व रक्षा सचिव प्रदीप कुमार ने पीजे थॉमस का स्थान लेते हुए नए केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली।
नई दिल्ली:

पूर्व रक्षा सचिव प्रदीप कुमार ने पीजे थॉमस का स्थान लेते हुए नए केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली। थॉमस की नियुक्ति को उच्चतम न्यायालय ने मार्च में रद्द कर दिया था। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में 1972 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी प्रदीप कुमार को पद की शपथ दिलाई। करीब दस मिनट तक चले शपथ ग्रहण समारोह में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कैबिनेट सचिव अजीत सेठ, मुख्य निर्वाचन आयुक्त एसवाई कुरैशी, कार्मिक एवं प्रशिक्षण राज्य मंत्री वी नारायणसामी तथा विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज अन्य गणमान्य लोगों के साथ मौजूद थीं। उच्चतम न्यायालय ने तीन मार्च को केरल में भ्रष्टाचार के एक मामले में लंबित आरोपपत्र के चलते थामस की नियुक्ति को रद्द कर दिया था। उसके बाद से यह पद खाली पड़ा था। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृह मंत्री पी चिदम्बरम तथा स्वराज के एक पैनल ने करीब पखवाड़े भर पहले सर्वसम्मति से कुमार को इस पद के लिए चुना था। उनका कार्यकाल तीन साल से कुछ अधिक समय का होगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com