यह ख़बर 07 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

आरपीआई कार्यकर्ताओं ने किया हमला : प्रकाश झा

खास बातें

  • झा ने कहा कि आरपीआई कार्यकर्ताओं ने उनकी फिल्म 'आरक्षण' के विरोध में उनके घर और दफ्तर पर हमला किया।
मुम्बई:

फिल्मकार प्रकाश झा ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के कार्यकर्ताओं ने यहां शनिवार को उनकी सामाजिक-राजनीतिक फिल्म 'आरक्षण' के विरोध में उनके घर और दफ्तर पर हमला किया। यह फिल्म भारतीय शिक्षा प्रणाली में जातिगत आरक्षण पर आधारित है। झा ने कहा, "आरपीआई कार्यकर्ताओं ने हमला शाम लगभग 5.30बजे किया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ दिया।" आरपीआई प्रमुख रामदास अठावले ने इससे पहले कहा था कि उनकी पार्टी झा की फिल्म को महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं होने देगी क्योंकि इस फिल्म में 'दलित विरोधी' घटनाएं हैं। इसके अलावा नेशनल कमिशन ऑफ शिड्यूल कास्ट (एनसीएससी) ने भी इस फिल्म को 'दलित विरोधी' करार दिया था। एनसीएससी ने यहां तक कहा था कि झा इस फिल्म को 12 अगस्त को प्रदर्शित करने से पहले उसकी एक समिति को दिखाएं। लेकिन झा शांत रहे। झा अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए फिल्म के नायक अमिताभ बच्चन और अन्य कलाकारों के साथ इस समय दिल्ली में हैं। वह हालांकि अपने घर और दफ्तर पर हमले से हुई क्षति से अनभिज्ञ हैं। उन्होंने कहा, "मुझे अभी तक क्षति के बारे में पता नहीं चला है।" झा ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर शनिवार को जारी अपने पोस्ट में लिखा, "मैंने अभी-अभी सुना है कि मेरे दफ्तर और घर पर राजनीतिक प्रदर्शनकारियों ने हमला किया है। वे चाहते हैं कि मेरी फिल्म का प्रदर्शन रुक जाए।" 'अपहरण' और 'गंगाजल' जैसी सामाजिक-राजनीतिक विषयक फिल्में बना चुके झा ने शनिवार को राजधानी में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि वह एक जिम्मेदार फिल्मकार हैं और वह कभी भी संवेदनशील मसलों को मसाला के रूप में पेश करने पर यकीन नहीं करते। उल्लेखनीय है कि 'आरक्षण' में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण, मनोज वाजपेयी और प्रतीक बब्बर ने भी अभिनय किया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com