यह ख़बर 08 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

प्रणब और करुणा के बीच बातचीत होने की संभावना

खास बातें

  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि के बीच बातचीत होने की उम्मीद की जा रही है।
चेन्नई:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि के बीच बातचीत होने की उम्मीद की जा रही है। इसी बीच, 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में कपड़ा मंत्री के पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद दयानिधि मारन चेन्नई पहुंचे। पार्टी नेता टीआर बालू के साथ चेन्नई पहुंचे पूर्व कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन ने उनकी प्रतीक्षा कर रहे संवाददाताओं से बातचीत करने से मना कर दिया। मुखर्जी देर रात यहां पहुंच रहे हैं और शनिवार को उनके तथा करुणानिधि के बीच बैठक होने की उम्मीद जताई जा रही है। दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच मारन के इस्तीफे के बाद के राजनीतिक हालातों और 2जी घोटाला मामले में पहले से ही अपने पद से इस्तीफा दे चुके ए राजा के बाद खाली हुए मंत्री पदों को भरने के बारे में बातचीत होने की उम्मीद है। बालू ने बताया कि प्रणब करुणानिधि से शनिवार को मिल सकते हैं। बालू ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें मारन के इस्तीफे के बारे में बताया। गृह मंत्री पी चिदंबरम के भी यहां पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com