पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो)
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज आयोजित होने वाले आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए संघ के मुख्यालय नागपुर पहुंच गये हैं. जब से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आरएसएस के कार्यक्रम के में शामिल होने के लिए अपनी हामी भरी है, तभी से इस कार्यक्रम पर सबकी नजरें बनी हुई हैं. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हामी भरने के बाद से ही यह चर्चा और विवाद के केन्द्र में है. कांग्रेस के नेता के तौर पर आरएसएस की लगातार आलोचना करने वाले मुखर्जी संघ के मुख्यालय में आयोजित होने वाले ‘ संघ शिक्षा वर्ग ’ के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के निमंत्रण पर मुखर्जी की सहमति के बाद से ही कई कांग्रेस नेता उनसे ‘धर्मनिरपेक्षता के हित में ’ इसमें शिरकत नहीं करने का आग्रह कर चुके हैं. हालांकि, कांग्रेस नेता व्यक्तिगत तौर पर प्रणब मुखर्जी के कार्यक्रम में शामिल होने की आलोचना कर चुके हैं, मगर कांग्रेस पार्टी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर उन्हें कार्यक्रम में जाने से मना नहीं किया है.
प्रणब मुखर्जी को बेटी शर्मिष्ठा की नसीहत, 'भाषण को भुला दिया जाएगा, तस्वीरें हमेशा याद रहेंगी'
प्रणब मुखर्जी का कार्यक्रम:
प्रणब मुखर्जी का RSS का निमंत्रण स्वीकारना बिल्कुल गलत नहीं : शिंदे
शर्मिष्ठा ने भाजपा में अपने शामिल होने की अटकलों को भी सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस छोड़ने की बजाय राजनीति छोड़ना पसंद करेंगी. दिल्ली कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा ने अपने पिता को सचेत भी किया कि वह आज की घटना से समझ गए होंगे कि भाजपा का दुष्प्रचार (डर्टी ट्रिक्स) विभाग किस तरह से काम करता है.
उन्होंने कहा, 'यहां तक कि आरएसएस कभी यह कल्पना भी नहीं करेगा कि आप अपने भाषण में उनके विचारों का समर्थन करेगे. लेकिन भाषण को भुला दिया जाएगा और तस्वीरें रह जाएंगी तथा इनको फर्जी बयानों के साथ फैलाया जाएगा.' उन्होंने कहा, 'आप नागपुर जाकर भाजपा/आरएसएस को फर्जी खबरें गढ़ने, अफवाहें फैलाने और इनको किसी न किसी तरह विश्वसनीय बनाने की सुविधा मुहैया करा रहे हैं और यह तो सिर्फ शुरुआत भर है.'
VIDEO: आरएसएस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे प्रणब मुखर्जी
Advertisement
Advertisement