यह ख़बर 09 मार्च, 2011 को प्रकाशित हुई थी

प्रणब मुखर्जी का पुत्र भी चुनावी अखाड़े में

खास बातें

  • केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने भी चुनावी मैदान में कूदने की तैयारी कर ली है। इसके लिए उन्होंने सेल की नौकरी छोड़ दी है।
प. बंगाल:

केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने भी चुनावी मैदान में कूदने की तैयारी कर ली है। अभिजीत ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से लड़ने के लिए स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (सेल) की नौकरी छोड़ दी है। सेल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सोमवार को सेल बोर्ड ने मंत्री पुत्र का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उन्हें एक या दो दिन में सेवामुक्त कर दिया जाएगा। हालांकि अभिजीत ने अपने राजनीतिक करियर के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया । सूत्रों के मुताबिक, अभिजीत के बीरभूम जिले में नल्हाटी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की संभावना है। बीरभूम वित्तमंत्री का गृहक्षेत्र है और यह कांग्रेस का गढ़ बना हुआ है। पिछले तीन महीने से अभिजीत जिले में कई पुनर्वास कार्यक्रमों में सक्रियता से भाग ले रहे थे, जिसके बाद से ही उनके राजनीति में उतरने के कयास लगाए जा रहे थे। पिछले दिनों नल्हाटी में सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक की शाखा के खुलने को भी अभिजीत का ही प्रयास माना जा रहा है। हालांकि शाखा के खुलने के समारोह में वह स्वयं मौजूद नहीं थे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com