BJP के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी ने प्रयागराज का अपना बंगला बेचा, 5 लोगों ने मिलकर खरीदा

बीजेपी के दिग्गज नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने प्रयागराज स्थित अपना आशियाना 'आंगिरस' बुधवार को बेच दिया.

BJP के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी ने प्रयागराज का अपना बंगला बेचा, 5 लोगों ने मिलकर खरीदा

मुरली मनोहर जोशी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली :

बीजेपी के दिग्गज नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने प्रयागराज स्थित अपना आशियाना 'आंगिरस' बुधवार को बेच दिया. मकान को पांच लोगों ने मिलकर खरीदा है. आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से डॉ. जोशी का प्रयागराज आना-जाना बहुत कम हो गया था. उप निबंधक, वरिष्ठ लिपिक और कनिष्ठ लिपिक की मौजूदगी में बुधवार शाम बंगले का सौदा हुआ. उप निबंधक कमला देवी ने बताया कि डाक्टर जोशी रजिस्ट्रार कार्यालय आने में असमर्थ थे जिसका प्रमाण पत्र सीएमओ द्वारा दिया गया. घर पर रजिस्ट्री कराने का 5000 रुपये कमीशन भी दिया गया, जिसके उपरांत डाक्टर जोशी के मकान पर रजिस्ट्री की सुविधा मुहैया कराई गई. उन्होंने बताया कि टैगोर टाउन स्थित बंगला नंबर 10-ए जिसका क्षेत्रफल 573 वर्गमीटर है.

PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले मुरली मनोहर जोशी- जो पेड़ लगाया था अब वह फल देने लगा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

डाक्टर हर्षनाथ मिश्र के पुत्र डॉक्टर आनंद मिश्रा ने 4 करोड़ 70 लाख रुपये में खरीदा और 32 लाख 90 हजार रुपये स्टांप शुल्क दिया. डाक्टर हर्षनाथ के दूसरे बेटे अनुपम मिश्र की पत्नी नीलिमा मिश्रा ने 118.17 वर्ग मीटर ओपेन एरिया 80 लाख रुपये में खरीदा और 5 लाख 60 हजार रुपये स्टांप शुल्क दिया. कमला देवी ने बताया कि हनुमान गंज निवासी धरनीधर द्विवेदी ने बंगले के पीछे का 80.26 वर्ग मीटर ओपेन एरिया 55 लाख रुपये में खरीदा. वहीं बंगले में 84.73 वर्ग मीटर खुली जमीन की संध्या कुशवाहा और उनकी बहन प्रियंका कुशवाहा ने संयुक्त रूप से 60 लाख रुपये में रजिस्ट्री कराई और 4 लाख 10 हजार रुपये स्टांप शुल्क अदा किया. रजिस्ट्री के दौरान बैंक एवं दिवानी के अधिवक्ताओं के साथ ही खरीदारों के गवाह भी मौजूद थे. (इनपुट-भाषा)