खराब सड़कों की वजह से गर्भवती महिला को 6 किमी. कपड़े के पालने में ले जाया गया.
वैसे तो आपने ऐसे कई मामले देखें होंगे जब लोग अपने परिजनों को कभी खाट या फिर कभी कंधे पर अस्पताल (Hospital) पहुंचाते हैं लेकिन ताजा मामला तमिलनाडु (Tamilnadu) का है, जहां सड़क सही न होने के कारण एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस (Ambulance) नहीं पहुंच पाई.
यह भी पढ़ें: चलते झूले में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, सीट से उछलकर नीचे गिरे लोग... देखें Video
इस वजह से गर्भवती महिला को एम्बुलेंस तक पहुंचाने के लिए उसका पति अन्य गांववालों की मदद से उसे कपड़े के पालने में 6 किलो मीटर पैदल लेकर आया. इसके आगे एम्बुलेंस में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ''तमिलनाडु के इरोड में उचित सड़कों की कमी की वजह से एम्बुलेंस तक नहीं पहुंचने के कारण 6 किलोमीटर तक एक कपड़े के पालने में गर्भवती महिला को ले जाया गया. महिला के पति ने गांववालों की मदद से उसे एम्बुलेंस तक पहुंचाया.'' इसके आगे उन्होंने लिखा, ''अस्पताल जाते वक्त महिला ने लड़के को जन्म दिया. मां और बच्चा दोनों ठीक हैं''.
#WATCH Pregnant woman carried in a cloth cradle for 6 kms as ambulance couldn't reach due to lack of proper roads in Burgur, Erode. Woman's husband with villagers trekked to reach ambulance. She delivered a boy, yesterday, on way to hospital, mother & child are fine. #TamilNadupic.twitter.com/AmIJ0MKG1R
— ANI (@ANI) December 4, 2019
बता दें, यह वीडियो मंगलवार का है.
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें. India News की ज्यादा जानकारी के लिए Hindi News App डाउनलोड करें और हमें Google समाचार पर फॉलो करें
Advertisement
Advertisement