यह ख़बर 14 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

महंगाई पर काबू पाने के प्रयास तेज करने होंगे : प्रतिभा

खास बातें

  • राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने कहा कि आर्थिक वृद्धि का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों तक भी पहुंचना चाहिए।
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने महंगाई पर काबू पाने और गरीबों को इसके असर से बचाने के प्रयास तेज करने का आह्वान करते हुए कहा कि आर्थिक वृद्धि का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों तक भी पहुंचना चाहिए। 65वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर राष्ट्र के नाम दिए गए संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, हमारी अर्थव्यवस्था की बुनियाद काफी मजबूत और जुझारू है, इसके व्यापक घरेलू बाजार से इसे सतत आर्थिक वृद्धि बनाए रखने में मदद मिलती है। बहरहाल, मूल्य वृद्धि एक मुद्दा है जिसपर हमारा ध्यान लगा हुआ है और इससे सख्ती से निपटना होगा। पाटिल ने कहा की बढ़ती महंगाई से विशेषतौर पर गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों पर गहरा असर पड़ता है। इन परिवारों पर महंगाई के असर को कम से कम करने के प्रयास किए जाने चाहिए ताकि आर्थिक वृद्धि का लाभ कमजोर न पड़ जाए। अमेरिका और यूरोपीय क्षेत्र के आर्थिक संकट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि चाहे अमेरिकी मंदी अथवा यूरोपीय क्षेत्र का वित्तीय संकट हो इनसे निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर सामूहिक प्रयास किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में आज दूरगामी प्रभाव वाली घटनाएं घट रही हैं। वैश्वीकरण की आज की दुनिया में इस तरह की घटनाओं का प्रभाव किसी एक देश तक सीमित नहीं रहता।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com