राजग की तरफ से कौन होगा राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार? जानिए, इस पर अमित शाह ने क्‍या कहा...

शिवसेना द्वारा सुझाए गए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और कृषि वैज्ञानिक एम.एस स्वामीनाथन के नामों पर उन्होंने आश्वासन दिया कि कोई भी फैसला लेने से पूर्व सभी नामों पर विचार किया जाएगा और चर्चा की जाएगी.

राजग की तरफ से कौन होगा राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार? जानिए, इस पर अमित शाह ने क्‍या कहा...

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का फाइल फोटो...

खास बातें

  • हम अपने और राजग के घटकों के बीच विभिन्न नामों पर चर्चा कर रहे हैं- शाह
  • अगर आपके मन में कोई नाम है तो मुझे बताएं- अमित शाह ने पत्रकारों से कहा
  • शाह बोले, आजादी के बाद से मोदीजी सबसे लोकप्रिय और योग्य प्रधानमंत्री हैं
मुंबई:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. शाह ने इस सवाल पर पार्टी के पत्ते नहीं खोले. उन्होंने केवल इतना कहा कि, "हम अपने और राजग के घटकों के बीच विभिन्न नामों पर चर्चा और विचार कर रहे हैं".

शिवसेना द्वारा सुझाए गए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और कृषि वैज्ञानिक एम.एस स्वामीनाथन के नामों पर उन्होंने आश्वासन दिया कि कोई भी फैसला लेने से पूर्व सभी नामों पर विचार किया जाएगा और चर्चा की जाएगी.

उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चुटकी ली, "अगर आपके मन में कोई नाम है तो मुझे बताएं. हम उस पर भी विचार करेंगे".

इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के तीन साल पूरे होने पर उसकी उपलब्धियों को लेकर एक रिपोर्ट कार्ड पेश किया.

शाह ने कहा, "आजादी के बाद से मोदीजी सबसे लोकप्रिय और योग्य प्रधानमंत्री हैं. भाजपा ने केवल तीन वर्षो में वह हासिल कर लिया, जो पिछले 50 वर्षों में नहीं किया गया".

(इनपुट आईएएनएस से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com