राष्ट्रपति चुनाव : सबसे पहले वोट डालने वालों में शामिल रहे सीएम देवेंद्र फडणवीस

विधानभवन के एक अधिकारी ने बताया कि जेल में बंद विधायक छगन भुजबल और रमेश कदम भी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान कर सकते हैं.

राष्ट्रपति चुनाव : सबसे पहले वोट डालने वालों में शामिल रहे सीएम देवेंद्र फडणवीस

राष्ट्रपति चुनाव : देवेंद्र फडणवीस सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल

खास बातें

  • अजीत पवार भी वोट करने पहुंचे
  • छगन भुजबल को भी मतदान करने की मंजूरी
  • प्रणब का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है
मुंबई:

दक्षिण मुंबई स्थित विधानभवन में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह मतदान शुरू हो गया. सबसे पहले वोट डालने वालों में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और नागपुर से विधायक देवेंद्र फडणवीस भी शामिल थे. यहां मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ. पूर्व उप मुख्यमंत्री अजीत पवार भी मतदान करने मतदान केंद्र पर सुबह पहुंचे. विधानभवन के एक अधिकारी ने बताया कि जेल में बंद विधायक छगन भुजबल और रमेश कदम भी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान कर सकते हैं. एक विशेष पीएमएलए अदालत ने भुजबल के चुनाव में मतदान करने देने का अनुरोध करने वाले आवेदन को हाल में मंजूरी दी थी.

यह भी पढ़ें
योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में डाला वोट, बोले- रामनाथ कोविंद भारी मतों से जीतेंगे
महाराष्‍ट्र : एक बार फिर बाल-बाल बचे देवेंद्र फडणवीस, सवार होने से पहले 2 फीट ऊपर उठा हेलीकॉप्‍टर

शुक्रवार को बंबई उच्च न्यायालय ने भ्रष्टाचार के कथित मामले में जेल में बंद राकांपा के विधायक रमेश कदम को भी मतदान करने की मंजूरी दे दी थी. कदम को अगस्त 2015 में गिरफ्तार किया गया था.



राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद विधायकों और सांसदों का समर्थन जुटाने की खातिर शनिवार को मुंबई में थे. भारत के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है. महाराष्ट्र में 288 विधायक हैं, जो चुनाव में मतदान कर सकते हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सांसद और 19 राज्यसभा सदस्य भी हैं. अधिकारियों ने बताया कि सांसद संभवत: मतदान दिल्ली में करेंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com