देशभर में दिवाली की धूम, अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा ने भी दी पीएम मोदी को बधाई

देशभर में दिवाली की धूम, अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा ने भी दी पीएम मोदी को बधाई

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

देशभर दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर दिवाली की बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अगले हफ्ते तुर्की में होने वाली जी-20 समिट के दौरान वे ओबामा से मुलाकात को लेकर उत्साहित हैं। दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत नई हॉटलाइन पर हुई।
 


मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं और प्रेसिडेंट ओबामा तुर्की में अगले हफ्ते होने वाली जी-20 समिट का इंतजार कर रहे हैं।”

दोनों नेताओं की बातचीत के दौरान और भी कई मुद्दे उठे। पीएम मोदी ने कहा, 'मैंने और राष्ट्रपति ओबामा ने अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा की। यह जानकर अच्छा लगा कि व्हाइट हाउस में भी दीपावली का त्योहार मनाया जाता है।'


देशभर में दिवाली की धूम
प्रकाश के त्योहार दिवाली की देशभर में धूम मची हुई है। बाजारों में जबर्दस्त रौनक है और सभी शहर रोशनी से जगमगा रहे हैं।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राष्ट्रपति ने दी दीपावली की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में देशवासियों से अपील की है कि हमें दीपावली मनाने के दौरान प्रदूषण फैलाने से बचें।
 


पीएम मोदी ने भी दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके देशवासियों सहित विश्वभर के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं।