राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गिरिजा देवी के निधन पर शोक जताया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी के निधन पर शोक जताते हुए इसे देश की सांस्कृतिक विरासत के लिए बड़ी क्षति बताया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गिरिजा देवी के निधन पर शोक जताया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो)

खास बातें

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गिरिजा देवी के निधन पर शोक जताया
  • मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद हुआ था उनका निधन
  • पद्म विभूषण से सम्मानित थी ठुमरी गायिका गिरिजा देवी
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी के निधन पर शोक जताते हुए इसे देश की सांस्कृतिक विरासत के लिए बड़ी क्षति बताया है. पद्म विभूषण से सम्मानित ठुमरी गायिका गिरिजा देवी का कल रात दिल का दौरा पड़ने के बाद यहां एक अस्पताल में 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके परिवार में उनकी एक बेटी है.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वरिष्ठ नागरिकों को दिया वयोश्रेष्ठ सम्मान

राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक टि्वटर हैंडल ने ट्वीट किया है, ‘‘शास्त्रीय गायिका और ठुमरी की सम्राज्ञी गिरिजा देवी के निधन की सूचना से दुख हुआ. हमारी सांस्कृतिक विरासत की अपूरणीय क्षति.’’ बनारस घराने की गायिका को वर्ष 1972 में पद्मश्री सम्मान मिला था.

VIDEO: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राष्ट्र के नाम संबोधन
वर्ष 1989 में उन्हें पद्म भूषण और 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com