राष्ट्रपति चुनाव : मतदान समाप्त, 20 जुलाई को होगा नतीजे का ऐलान

राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती 20 जुलाई को दिल्ली में होगी, जहां सभी बैलेट बॉक्स लाए जाएंगे. इसी दिन नतीजों का भी ऐलान होगा.

राष्ट्रपति चुनाव : मतदान समाप्त, 20 जुलाई को होगा नतीजे का ऐलान

राष्ट्रपति चुनाव 2017 : पीएम नरेंद्र मोदी ने मतदान किया...

खास बातें

  • प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म होगा
  • वोटों की गिनती 20 जुलाई को दिल्ली में होगी
  • 20 जुलाई को ही नतीजों का ऐलान होगा
नई दिल्ली:

देश के अगले राष्ट्रपति के लिए चल रही वोटिंग समाप्त हो गई है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार के बीच है. वोटों की गिनती 20 जुलाई को दिल्ली में होगी, जहां सभी बैलेट बॉक्स लाए जाएंगे. इसी दिन नतीजों का भी ऐलान होगा. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो जाएगा.राष्ट्रपति पद के लिए आज हुए मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान किया. प्रधानमंत्री ने संसद भवन में स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया.  



पीएम के अलावा मतदान करने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रमुख हैं. अमित शाह गुजरात के अहमदाबाद क्षेत्र के नारनपुरा सीट से विधायक हैं. राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने वाले अन्य प्रमुख लोगों में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, बसपा प्रमुख मायावती शामिल हैं. अभिनेता एवं सांसद परेश रावल एवं हेमा मालिनी ने भी आज सुबह मतदान किया.

इससे पहले बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने समर्थन जुटाने के मकसद से राज्यों के दौरे किए. इस चुनाव में दिलचस्प बात यह है कि बिहार में महागठबंधन में साथ जेडीयू और आरजेडी ने अलग-अलग उम्मीदवारों को वोट करने का फैसला किया है. जेडीयू जहां बिहार के राज्यपाल रहे रामनाथ कोविंद का समर्थन कर रही है वहीं आरजेडी ने मीरा कुमार के समर्थन का फ़ैसला किया है. समाजवादी पार्टी भी इस मामले में बंटी नज़र आ रही है. समाजवादी पार्टी सांसद विपक्ष के साझा उम्मीदवार के समर्थन वाली बैठक में तो मौजूद थे लेकिन कुछ दिन पहले शिवपाल यादव ने साफ कर दिया कि उनका वोट रामनाथ कोविंद को जाएगा. मुलायम भी कोविंद को ही समर्थन कर सकते हैं.

राष्ट्रपति चुनाव में कुल 4896 वोटर हैं, जिसमें 776 सांसद हैं जबकि 4120 विधायक हैं. खास बात यह है कि इस बार मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक नरोत्तम मिश्रा को आयोग्य ठहराए जाने की वजह से अब कुल वोट 4895 ही रह गया है. राष्ट्रपति चुनाव में कुल पड़ने वाले वोटों की संख्या दस लाख 98 हज़ार 903 है. एनडीए प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को 63 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है. 
 

राष्ट्रपति चुनाव 2017 का लाइव अपडेट

@3.36 पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा- देश में ‘मौजूदा अत्याचारों’ के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए हमने मीरा कुमार को वोट दिया है.
@2.43 : पोरवोरिम स्थित गोवा सचिवालय में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज सुबह मतदान शुरू होने के साथ मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पहले घंटे में वोट डालने वाले लोगों में शामिल थे. गोवा विधानसभा में 40 सदस्य हैं लेकिन आज के चुनाव में 38 विधायक ही मतदान कर सकते हैं क्योंकि दो सदस्य - विश्वजीत राणे (कांग्रेस) और सिद्धार्थ कुन्कोलिएन्कर (भाजपा) इस्तीफा दे चुके हैं.
@2.06 : शिवपाल यादव ने कहा कि हमने तय किया है कि राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद को ही वोट करना चाहिए.
@12.29 :ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने ओडिशा असेंबली में जाकर मतदान किया
 


@11.45 : राजस्थान विधानसभा परिसर में बनाए गए मतदान केन्द्र पर वोटिंग शुरू होने से पहले ही मतदाता (विधायक) कतार में लगे दिखे. राजस्थान विधानसभा में दो सौ सदस्य हैं. 

@11.30 : मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान एमपी असेंबली में मतदान देने पहुंचे.
shhivraj



@11.23 आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने किया मतदान
 
tamilnadu


@10.40 मध्य प्रदेश विधानसभा में विधायक लाइन लगाकर मतदान करते दिखाई दिए.

@10.30 : पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अमित शाह भी मतदान करने पहुंचे.

@10.28 : योगी आदित्यनाथ भी यूपी विधानसभा पहुंचे.
 
yogi

@10.10AM बीएसपी सुुप्रीमो मायावती ने कहा कि यह पहली बार है कि दोनों ही उम्मीदवार दलित वर्ग के हैं, उन्होंने कहा कि यह बीएसपी की जीत है. बाबा साहेब अंबेडकर और कांशीराम की जीत है. उन्होंने कहा कि यह हमारी मूवमेंट के लिए जीत है. उन्होंने कहा कि कोई भी जीते राष्ट्रपति दलित होगा.

@9.54 AM पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- मॉनसून सत्र जीएसटी की वर्षा के कारण नई उमंग से भरा होगा.देशवासियों की नजर इस सत्र पर है. उन्होंने उम्मीद जताई की सभी राजनीतिक दल और सांसद देशहित में फैसले लेंगे.

कौन हैं रामनाथ कोविंद...?
  • दलित नेता हैं रामनाथ कोविंद
  • बीजेपी दलित मोर्चा के अध्यक्ष रहे
  • अखिल भारतीय कोली समाज के भी अध्यक्ष रहे
  • कानपुर की डेरापुर तहसील से आते हैं
  • दो बार राज्यसभा के सांसद रहे
  • बिहार के पूर्व राज्यपाल

कौन हैं मीरा कुमार...?
  • पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम की बेटी 
  • भारतीय विदेश सेवा में अफ़सर रहीं 
  • 1985 में पहली बार यूपी के बिजनौर से सांसद
  • चुनाव में रामविलास पासवान, मायावती को हराया
  • पांच बार लोकसभा की सांसद रहीं
  • मनमोहन सरकार में महिला-बाल कल्याण मंत्री 
  • 2009 से 2014 के बीच लोकसभा स्पीकर
  • लोकसभा स्पीकर बनने वाली पहली महिला

राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए योग्यता
  • भारतीय नागरिक हो
  • उम्र 35 साल से ज़्यादा हो
  • लोकसभा सदस्य बनने के योग्य
  • किसी लाभ के पद पर न हो
  • करीब 50 सांसदों-विधायकों को समर्थन हो

कौन चुनता है राष्ट्रपति...?
  • सांसद, विधायक लेते हैं हिस्सा
  • अभी 776 सांसद, 4120 विधायक हैं वोटर
  • मध्य प्रदेश के विधायक नरोत्तम मिश्रा अयोग्य- नहीं कर पाएंगे वोट
  • ऐसे में इस बार सांसद-विधायक मिलाकर 4,895 वोटर



सांसदों के वोट का मूल्यांकन...
  • कुल सांसद - 776
  • लोकसभा - 543
  • राज्यसभा - 233
  • देश के विधायकों के मूल्य को कुल सांसदों की संख्या से भाग दिया जाता है इससे एक सांसद का वोट मूल्य आता है जो इस समय 708 है
  • अब एक सांसद के वोट मूल्य को सांसदों की संख्या से गुणा करने पर कुछ सांसदों का वोट मूल्य निकलता है
  • इस समय सांसदों का वोट मूल्य 5,49,408 है
  • अब सांसदों और विधायकों का वोट मूल्य जोड़ा जाता है (5,49,495+5,49,408= 10,98,903)
  • चुनाव जीतने के लिए 5,49,442 वोट चाहिए
 

कैसे होती है वोटों की गिनती...?
  • सांसदों को वोटिंग के लिए हरा और विधायकों को गुलाबी मतपत्र दिया जाता है
  • मतपत्र में सांसद और विधायक राष्ट्रपति को क्रम के अनुसार चुनते हैं
  • अगर तीन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हों
  • इसमें सांसद-विधायक तीन पर अपना क्रम डालते हैं... 1, 2, 3
  • अब देखा जाता है कि कौन सबसे ज़्यादा पहली पसंद है
  • जो पसंद में तीसरे नंबर पर होता है उसे बाहर कर दिया जाता है
  • तीसरे नंबर पर रहने वाले के वोट को पहले और दूसरे उम्मीदवारों में बांट दिया जाता है
  • जिसे 51 फ़ीसदी मत मिलते हैं उसकी जीत होती है

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com