पीएम मोदी और मैलकॉम ने मेट्रो की सवारी की
पीएम नरेंद्र मोदी का सेल्फी प्रेम किसी से छुपा नहीं है और उनका यह प्यार एक बार फिर देखने को मिला जब वह ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैलकॉम टर्नबुल के साथ दिल्ली मेट्रो के सफर पर निकले. दोनों नेताओं ने एक साथ सेल्फी खिंचवाई जिसे बाद में पीएम मोदी ने ट्वीट किया. इसके बाद दोनों नेता अक्षरधाम मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने माला पहने तस्वीर खिंचवाई.
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने द्विपक्षीय व्यावसायिक समझौते की बातचीत को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. दोनों नेताओं ने पारस्परिक हितों और चिंताओं के विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा की. साथ ही टर्नबुल के साथ प्रेस को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने रिश्तों से संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा की और व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते पर अगले दौर की चर्चा के जल्द आयोजन समेत कई ‘दूरदर्शी’ फैसले किये.
Advertisement
Advertisement