मंदी पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट से किया जोरदार हमला, बोलीं- मोदी सरकार आखिर कब खोलेगी अपनी आंखें?

अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वाहनों की बिक्री में गिरावट को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि आखिर सरकार मंदी पर अपनी आंखें कब खोलेगी.

मंदी पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट से किया जोरदार हमला, बोलीं- मोदी सरकार आखिर कब खोलेगी अपनी आंखें?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो)

खास बातें

  • प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर फिर साधा निशाना
  • बोलीं- मंदी पर अपनी आंखें कब खोलेगी सरकार
  • अर्थव्यवस्था को चौपट कर मौन बैठी है सरकार: प्रियंका गांधी
नई दिल्ली:

अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वाहनों की बिक्री में गिरावट को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि आखिर सरकार मंदी पर अपनी आंखें कब खोलेगी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "अर्थव्यवस्था मंदी की गहरी खाई में गिरती ही जा रही है. लाखों हिंदुस्तानियों की आजीविका पर तलवार लटक रही है." प्रियंका गांधी ने कहा, ''ऑटो सेक्टर और ट्रक सेक्टर में गिरावट ‘प्रोडक्शन-ट्रांसपोर्टेशन' में नकारात्मक विकास और बाजार के टूटते भरोसे की निशानी है.'' उन्होंने सवाल किया, ''सरकार कब अपनी आंखें खोलेगी?''

मंदी को लेकर फूटा प्रियंका गांधी का गुस्सा, कहा- अर्थव्यवस्था को चौपट कर मौन बैठी है सरकार

वहीं दो दिन पहले रविवार को भी प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारतीय अर्थव्यवस्था मामले में ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि मोदी सरकार अर्थव्यवस्था चौपट कर के मौन बैठी हुई है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार देश की विकट स्थिति को छिपाने की कोशिश कर रही है.

प्रियंका गांधी ने कहा- बीजेपी सरकार के 100 दिनों का जश्न 'बर्बादी के जश्न' की तरह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर प्रियंका ने केंद्र की भाजपा सरकार पर यह प्रहार किया था और एक ट्वीट में कहा था कि, ‘‘अर्थव्यवस्था चौपट, मौन बैठी है सरकार. संकट में हैं कम्पनियां, ठप्प हो रहा व्यापार.'' उन्होंने ‘100 दिन कोई विकास नहीं' हैशटैग के साथ किये इस ट्वीट में आगे कहा, ‘‘ड्रामे से, छल से, झूठ से, प्रचार से, करके कपट...जन-जन से छुपा रहे देश की हालत विकट.''

Video: ये सरकार देश की एकता को कमजोर कर रही है - प्रियंका गांधी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)