यूरिया की समस्‍या को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा का 'हमला', कहा-यूपी सरकार की सबसे बड़ी कमी है कि..

अपने ट्वीट में प्रियंका ने लिखा, 'यूपी सरकार की सबसे बड़ी कमी है कि वो आमजनता की समस्या को सुलझाने की बजाय झूठ बोलने और धमकाने पर उतर आती है.'

यूरिया की समस्‍या को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा का 'हमला', कहा-यूपी सरकार की सबसे बड़ी कमी है कि..

प्रियंका गांधी ने अपना फोकस इस समय यूपी पर रखा है

नई दिल्ली:

देश की दो शीर्ष पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस के दो शीर्ष नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड़ा इस समय बीजेपी या यूं कहें कि बीजेपी के नेतृत्‍व वाली सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किए गए हैं. जहां कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का निशाना नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व वाली केंद्र सरकार की ओर हैं, वहीं प्रियंका, यूपी में योगी आदित्‍यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार पर अपना फोकस रखा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका (Priyanka Gandhi Vadra) ने शुक्रवार को एक ट्वीट करके यूपी में यूरिया की कालाबाजारी को लेकर योगी सरकार (Yogi Aditya nath)पर हमला बोला. 

ue50gc4o

क्या सचिन पायलट कांग्रेस की वो शर्त मान गए, इसलिए मिले राहुल-प्रियंका से

अपने ट्वीट में प्रियंका ने लिखा, 'यूपी सरकार की सबसे बड़ी कमी है कि वो आमजनता की समस्या को सुलझाने की बजाय झूठ बोलने और धमकाने पर उतर आती है. प्रदेश में यूरिया की समस्या है.कालाबाजारी जोरों पर है. कई जिलों में घोटाला भी हुआ है. किसान परेशान है, लेकिन यूपी सरकार आंख मूंद बोल रही है कि सब सही है.' अपने ट्वीट के साथ प्रियंका ने यूरिया की ब्‍लैकमार्केटिंग और इसकी कमी के कारण किसानों को आ रही परेशानी से जुड़ी खबरें भी अटैच की हैं. 

प्रियंका इससे पहले भी यूरिया की किल्‍लत को लेकर योगी सरकार को कठघरे में खड़ा कर चुकी हैं. 19 अगस्‍त को एक ट्वीट में उन्‍होंने लिखा था, 'उप्र की कई जगहों पर यूरिया की किल्लत के चलते किसान परेशान हैं. जगह-जगह लाइनें लगी हैं और लेकिन अधिकतर सहकारी समितियों पर यूरिया समाप्त हो चुकी है.किसान कालाबाजारी से परेशान है. यूपी सरकार को तुरंत हस्तक्षेप कर यूरिया की किल्लत की समस्या का समाधान करना चाहिए.' 

रोजगार को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com