
कोणार्क का सूर्य मंदिर (फाइल फोटो)
खास बातें
- कोणार्क मंदिर में जलभराव की समस्या
- CM नवीन पटनायक ने मांगी केंद्र की मदद
- पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार से 13वीं शताब्दी के कोणार्क के सूर्य मंदिर को सुरक्षित रखने के लिए तेजी से कदम उठाने को कहा है. पटनायक ने इस मंदिर में जल की उचित निकासी की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करने में केंद्र सरकार को कदम उठाने को कहा है.
यह भी पढ़ें: नवीन पटनायक ने ओडिशा में 120 से ज्यादा सीटें जीतने के शाह के दावे की खिल्ली उड़ाई
केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा को लिखे गए पत्र में पटनायक ने कहा कि मंदिर परिसर में लगातार जलभराव की समस्या आ रही है जिससे पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और लोगों की भावनाएं भी आहत होती है.
VIDEO: पीएम की रैली में नहीं पहुंचने से बीजेपी कार्यकर्ता नाराज, पुलिसवालों पर उतारा गुस्सा
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार जल निकासी के काम को करने को तत्पर है अगर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण इसकी अनुमति देता है तो.