भारत, चीन के जवानों को डोकलाम से हटाने की प्रक्रिया लगभग पूरी

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सोमवार सुबह की इस घोषणा के बाद कि भारत व चीन अपने जवानों को डोकलाम से हटाने पर सहमत हुए हैं, इस प्रक्रिया को लगभग पूरा कर लिया गया है.

भारत, चीन के जवानों को डोकलाम से हटाने की प्रक्रिया लगभग पूरी

डोकलाम विवाद के दौरन सीमा पर तैनात भारतीय सैनिक.

खास बातें

  • भारत चीन में डोकलाम में 16 जून से जारी था
  • अब दोनों देशों में सुलह की बात कही जा रही है
  • खबर है कि दोनों देशों की सेनाएं वापस जा रही हैं.
नई दिल्ली:

डोकलाम पर 16 जून से भारतीय और चीनी सैनिक नॉन कॉम्बैटिव मोड में आमने-सामने डटे हुए थे. लेकिन आज यह खबर आई कि दोनों ओर की सेनाएं पीछे हटेंगी. भारत व चीन ने डोकलाम में गतिरोध वाली जगह से अपने सैनिकों को हटाने की प्रक्रिया को लगभग पूरा कर लिया है. दोनों देशों के बीच दिन की शुरुआत में अपने जवानों को हटाने पर सहमति बनी. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सोमवार सुबह की इस घोषणा के बाद कि भारत व चीन अपने जवानों को डोकलाम से हटाने पर सहमत हुए हैं, इस प्रक्रिया को लगभग पूरा कर लिया गया है.

बयान में यह भी कहा गया है कि भारत ने हमेशा कहा है कि इस तरह के मामलों में मतभेद सिर्फ कूटनीतिक माध्यमों के जरिए हल किए जा सकते हैं. बयान में कहा गया कि अस्ताना में जून में भारत व चीन में सहमति बनी थी कि मतभेदों को विवाद बनने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें : डोकलाम विवाद पर भारत-चीन में समझौता, हटने लगीं दोनों देशों की सेनाएं

VIDEO: दोनों देशों की सेनाएं हटेंगी

इसमें कहा गया, "इस आधार पर हम चीनी पक्ष से सहयोग के लिए तत्पर हैं."


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com