नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का हुआ विरोध, क्षेत्र की अनदेखी का आरोप

नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का हुआ विरोध, क्षेत्र की अनदेखी का आरोप

क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाते हुए लोगों ने नितिन गडकरी का घेराव किया

नागपुर:

महाराष्ट्र में नगरपालिकाओं के चुनावों में इस बार बीजेपी का विरोध साफ तौर पर देखा जा रहा है. मंगलवार को यहां वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग से पहले सोमवार की शाम को नागपुर में अचानक उस समय हालात बेकाबू हो गए जब भीड़ ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता तथा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का घेराव कर उनका विरोध किया. नितिन गडकरी की कार का शहर के तन्दपेठ इलाके में घेराव किया गया.

यह घटना तब हुई जब गडकरी भाजपा की नागपुर इकाई के अध्यक्ष विकास कुम्भरे के साथ पार्टी के एक कार्यकर्ता से उसके आवास पर मिलने जा रहे थे. जब गडकरी अपनी कार के अंदर थे तो भीड़ में से लोगों ने उनके खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए. लोगों ने दावा किया कि वे कुछ मुद्दों को हल करने में नाकाम रहे हैं. भीड़ के विरोध के कारण गडकरी बड़ी मुश्किल से वहां से निकल सके.

उधर, पार्टी ने आरोप लगाया है कि नारे लगाने वाले लोग कांग्रेसी थे. यह एक सोची-समझी साजिश थी. बीजेपी का इससे कोई लेना-देना नहीं है.

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com