पठानकोट हमले के बाद सुरक्षा स्थिर, लेकिन सुधार की जरूरत : वायुसेना

पठानकोट हमले के बाद सुरक्षा स्थिर, लेकिन सुधार की जरूरत : वायुसेना

प्रतीकात्मक फोटो

शिलांग:

भारतीय वायुसेना के पूर्वी वायु कमान के एयर अफसर कमांडिंग इन चीफ सी हरीकुमार ने सोमवार को कहा कि पठानकोट हमले के बाद देश में सुरक्षा की स्थिति स्थिर हुई है, हालांकि उसमें अभी भी सुधार होना है।

विरोधी तत्व स्थिर नहीं होने देते
हरीकुमार ने यहां कहा, ‘हमारी सुरक्षा स्थिर हुई है, हालांकि हम इसमें सुधार नहीं कर सके हैं।’ हरीकुमार ने कहा, ‘हमारा देश पिछले कुछ वक्त से सुरक्षा में सुधार के प्रयास कर रहा है। हमारे यहां कुछ विरोधी तत्व हैं जो हमें स्थिर नहीं होने देते।’ उन्होंने कहा, ‘और किसी भी देश में इतने पुलिसकर्मी नजर नहीं आएंगे। हालांकि स्थिर हैं, लेकिन अभी भी हम सुधार नहीं कर सके हैं।’ उन्होंने कहा, ‘पठानकोट हमला और फिर जम्मू-कश्मीर के बाद हमें अहसास हुआ है कि हम अपने बेस को और सुरक्षित बनाएं।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)