अब उपहार योजना बनी पुडुचेरी की LG किरण बेदी और CM नारायणसामी में तकरार की वजह, जानें- क्या है इस पर विवाद

कई प्रशासनिक मामलों को लेकर मुख्यमंत्री नारायणसामी का उप राज्यपाल किरण बेदी से टकराव है.

अब उपहार योजना बनी पुडुचेरी की LG किरण बेदी और CM नारायणसामी में तकरार की वजह, जानें- क्या है इस पर विवाद

पुडुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी.

खास बातें

  • पहले भी उप राज्यपाल और सीएम में रहे हैं मतभेद
  • अब पोंगल उपहार योजना बनी विवाद की वजह
  • सीएम ने साधा उप राज्यपाल पर निशाना
पुडुचेरी:

पुडुचेरी (Puducherry) की उप राज्यपाल किरण बेदी (Lt Governor Kiran Bedi)और मुख्यमंत्री नारायणसामी (Chief Minister V Narayanasamy) के बीच फिर एक बाद तकरार हो गई है. इस पर तकरार की वजह बनी ही सरकार की 'पोंगल उपहार' योजना. मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए पोंगल उपहार की उपलब्धता ‘सीमित' करने को लेकर उपराज्यपाल किरण बेदी पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि उन्हें निर्वाचित सरकार के प्रस्ताव के खिलाफ निर्णय करने का ‘कोई प्राधिकार नहीं है.'

नारायणसामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘वह केवल अपने प्राधिकार का दुरुपयोग कर रही हैं और निर्वाचित सरकार के प्रस्ताव के विपरीत निर्णय करके लोगों के हित के खिलाफ निर्णय कर रही हैं.'

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और उप राज्यपाल किरण बेदी में ठनी, CM ने लगाया यह आरोप

बता दें, विभिन्न प्रशासनिक मामलों को लेकर नारायणसामी का बेदी से टकराव है. नारायणसामी ने बेदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उपराज्यपाल पद पर बने रहने की ‘लायक नहीं हैं.'क्योंकि वह सरकार के प्रस्तावों के विपरीत ‘मनमाने निर्णय' कर रही हैं. कैबिनेट पोंगल उपहार योजना को लेकर उपराज्यपाल की ओर से किए गए बदलाव को स्वीकार नहीं करती. 

पुदुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी और विधायक के बीच जब मंच पर हो गई 'भिड़ंत'

उन्होंने आरोप लगाया, ‘वह मनमाने निर्णय करती हैं और कल्याणकारी योजनाओं पर उनके रुख से लोगों को कष्ट होता है. जब उन्होंने विशिष्ट शर्त के साथ फाइल सरकार को भेजी कि केवल बीपीएल परिवारों को ही पोंगल उपहार दिये जाएं और एपीएल और एएवाई श्रेणियों में आने वाले इसके लिए पात्र नहीं होंगे, तो मैंने उनके मनमाने निर्णय के खिलाफ हमारा विरोध दर्ज कराते हुए फाइल उन्हें लौटा दी.'

किरण बेदी ने पुडुचेरी के मुख्यमंत्री के पत्र को 'बेहद अशिष्ट' बताया 

नारायणसामी ने कहा कि पोंगल उपहार योजना का निर्णय कैबिनेट द्वारा किया गया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसके लाभ सभी श्रेणियों को पहुंचे जैसे पड़ोसी तमिलनाडु में किया गया. उन्होंने उपराज्यपाल पर आरोप लगाया कि वह अपने रुख को उचित ठहराने के लिए तथ्यों को छुपा रही हैं.

(इनपुट- भाषा)

LG किरण बेदी ने पुदुच्चेरी को बताया 'पूर्व फ्रांसीसी क्षेत्र', ट्विटर पर हो गईं ट्रोल

VIDEO- उपराज्यपाल किरण बेदी बोलीं- पुदुच्चेरी में सैनिटेशन की समस्या को किया दूर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com