पुलवामा हमला : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो दिन पहले जैश की धमकी साझा की थी

पुलिस ने एक निजी ट्वीटर एकाउंट पर अपलोड की गई खुफिया सूचना सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा की थी

पुलवामा हमला : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो दिन पहले जैश की धमकी साझा की थी

पुलवामा में घटना स्थल का दृश्य.

खास बातें

  • जैश-ए-मोहम्मद ने सुरक्षा बलों पर आत्मघाती हमला करने की धमकी दी थी
  • वीडियो में आतंकी सोमालिया में जवानों पर हमला करते हुए नजर आ रहे
  • पुलवामा में जवानों को लेकर जा रही बस पर हमला इसी तरह किया गया
श्रीनगर:

जम्मू कश्मीर पुलिस ने दो दिन पहले एक निजी ट्वीटर एकाउंट पर अपलोड की गई खुफिया सूचना सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा की थी जिसमें पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद ने सुरक्षा बलों पर आत्मघाती हमला करने की धमकी दी थी.

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 39 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए.    

पाकिस्तान प्रायोजित जैश के आतंकी हमले का बदला लिया जाएगा : राजनाथ सिंह

राज्य पुलिस द्वारा जारी खुफिया जानकारी ट्वीटर हैंडल से जुड़ा था जिसमें 33 सकेंड के एक वीडियो में आतंकवादी सोमालिया में जवानों पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में जिस तरीके से हमला किया गया है उसी तरीके से बृहस्पतिवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों को लेकर जा रही एक बस पर हमला किया गया.    

VIDEO : एनआईए की करेगी हमले की जांच

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट भाषा से)