यह ख़बर 03 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पुणे विस्फोट : बड़ी तबाही की थी तैयारी...!

खास बातें

  • पुणे में फटे बमों की तीव्रता भले ही कम रही हो… लेकिन बम रखने वालों का मंसूबा बहुत खतरनाक था क्योंकि जिन दो बमों को डिफ्यूज किया गया उनमें बॉल बेयीरग भी मिली है।
पुणे:

पुणे में फटे बमों की तीव्रता भले ही कम रही हो… लेकिन बम रखने वालों का मंसूबा बहुत खतरनाक था क्योंकि जिन दो बमों को डिफ्यूज किया गया उनमें बॉल बेयीरग भी मिली है।

बम में बॉल बेयीरग रखने का मतलब होता है…ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारने की मंशा।  

बॉल बेयरिंग का इस्तेमाल बम की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाता है। जब कोई बम फटता है तो उसमे रखी बॉल बेयरिंग के छर्रे तेजी से चारों तरफ फैलकर लोगों को निशाना बनाते हैं।

इतना ही नहीं, मौके पर नाकाम किए गए दो बमों में दो से ज्यादा डेटोनेटर, नौ वोल्ट की बैटरी, सर्किट, टाइमर और कुछ चिपचिपे पदार्थ भी मिले हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके अलावा जो दो बम नाकाम हुए उनमें डेटोनेटर ठीक से नहीं लगे होने की जानकारी सामने आ रही है।