राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने वाले पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू को मंगलवार को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिन्होंने हाल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मंच साझा किया था. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. मोहाली के सिविल सर्जन मंजीत सिंह ने कहा, "उन्हें हल्का बुखार और गले में खराश है."

राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने वाले पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू - फाइल फोटो

चंडीगढ़:

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू को मंगलवार को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिन्होंने हाल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मंच साझा किया था. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. मोहाली के सिविल सर्जन मंजीत सिंह ने कहा, "उन्हें हल्का बुखार और गले में खराश है."

हरियाणा बॉर्डर पर ट्रैक्टर रैली रोके जाने से नाराज राहुल धरने पर बैठे

डॉक्टर ने बताया कि मंत्री की हालत स्थिर है और वह घर में पृथक-वास में है। जो लोग उनके संपर्क में आए हैं उनकी भी जांच की जाएगी. सिद्धू सोमवार को "खेती बचाओ यात्रा" के लिए संगरूर में थे, जिन्होंने नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था.

कृषि कानून पारित होने के वक्त गैरमौजूदगी पर राहुल के जवाब ने सबको किया खामोश

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस कार्यक्रम में राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भी भाग लिया था. गांधी ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ तीन दिनों तक राज्य में कई "ट्रैक्टर रैलियों" का नेतृत्व किया. मंगलवार दोपहर बाद वह विरोध प्रदर्शनों में भाग लेने के लिए पड़ोसी राज्य हरियाणा पहुंचे.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)