पंजाब से विधायक कंवर संधु ने राज्यसभा चुनाव पर आप नेता मनीष सिसोदिया को ईमेल लिखकर कहा- कार्यकर्ता हताश हैं

गौरतलब है कि संजय सिंह की उम्मीदवारी छोड़कर बाकी दो नाम सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता पर काफी बवाल मच चुका है. सुशील गुप्ता का नाम दिल्ली के बड़े पूंजीपतियों में आता है और वह कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे तो वहीं एनडी गुप्ता पेशे से सीए हैं. 

पंजाब से विधायक कंवर संधु ने राज्यसभा चुनाव पर आप नेता मनीष सिसोदिया को ईमेल लिखकर कहा- कार्यकर्ता हताश हैं

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

आप के वरिष्ठ नेता और पंजाब के खरड़ से विधायक कंवर संधु ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और पंजाब के इंचार्ज मनीष सिसोदिया को एक ईमेल लिखकर कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ता राज्यसभा उम्मीदवारी को लेकर ख़ासे हताश हैं. उन्होंने लिखा कि पार्टी के अधिकारियों को विधायकों और कार्यकर्ताओं की भावनाओं की जानकारी होनी चाहिए. ईमेल में उन्होंने ये भी लिखा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को लगता है कि राज्यसभा के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भेजा जाना चाहिए था. इस ई-मेल के बाद  एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा में भेजे गए दो लोगो पर चर्चा शुरू हो गई है.सवाल इस बात का है कि क्या राज्यसभा की तीन सीटों के लिए नाम तय करते समय पार्टी के सभी नेताओं से सलाह नहीं ली गई थी.
 

40 योजनाओं की होम डिलिवरी पर LG ने लगाई रोक, केजरीवाल ने कहा-अंतिम फैसला लेने का अधिकार किसके पास


गौरतलब है कि संजय सिंह की उम्मीदवारी छोड़कर बाकी दो नाम सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता पर काफी बवाल मच चुका है. सुशील गुप्ता का नाम दिल्ली के बड़े पूंजीपतियों में आता है और वह कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे तो वहीं एनडी गुप्ता पेशे से सीए हैं. 

वीडियो : राज्यसभा के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से उम्मीदवार

दोनों की उम्मीदवारी तय होने के बाद से पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने बगावत का रुख अपना लिया है तो पत्रकारिता छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए आशुतोष की उम्मीदों पर पानी फिर गया है.  फिलहाल तीनों उम्मीदवारों को सोमवार  को विजेता घोषित कर दिया गया है.
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com