राफेल : कांग्रेस ने कहा- रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद घबरा गई है बीजेपी

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा- भटकाइए मत, जवाब दीजिए, राफेल में चोरी क्यों हुई?

राफेल : कांग्रेस ने कहा- रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद घबरा गई है बीजेपी

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला.

खास बातें

  • कहा- घबराई हुई बीजेपी बेतुकी बातें कर रही
  • बीजेपी जब फंसती है तो उसे पाकिस्तान की याद आती है
  • आनंद शर्मा ने कहा- यह देश के इतिहास में सबसे बड़ा रक्षा घोटाला
नई दिल्ली:

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज कहा कि राफेल घोटाले में रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद बीजेपी घबराई हुई है इसीलिए बेतुकी बातें कर रही है.

सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी जब फंसती है तो उसे पाकिस्तान की याद आती है. उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि क्या उनका पाकिस्तान प्रेम तब नहीं जागा था जब बिन बुलाए साड़ी, शॉल लेकर पाकिस्तान चले गए? जब ISI को पठानकोट की जांच करने के लिए बुलाया? पाकिस्तान हमारे सैनिकों का गला काटता है और सरकार पाकिस्तान से गुपचुप बात करती है.

यह भी पढ़ें : रॉबर्ट वाड्रा के दोस्त की कंपनी को शामिल नहीं किया तो कांग्रेस राफेल डील रद्द करवाना चाहती है : BJP

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सरकार बनने के बाद मुफ्ती मुहम्मद सईद ने पाकिस्तान को धन्यवाद दिया था. असीयां अंद्राबी को पोस्टर पर जगह दी गई! कहां गया 56 इंच का सीना? उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि भटकाइए मत, जवाब दीजिए, राफेल में चोरी क्यों हुई?

VIDEO : मोदी सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि राफेल सौदे की जांच के लिए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल cvc से मिला. यह देश के इतिहास में सबसे बड़ा रक्षा घोटाला है. बिना प्रकिया का पालन किए प्रधानमंत्री ने यह सौदा किया. सरकार झूठ बोल रही है और छुपा रही है. उन्होंने सीवीसी से सभी कागजात जब्त करने और एफआईआर करने की मांग की.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com