तस्वीरों में देखें : राफेल की IAF में एंट्री, भारतीय वायुसेना की शान बढ़ाएगा राफेल लड़ाकू विमान

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच 5 राफेल (Rafale) लड़ाकू विमानों की पहली खेप आज अंबाला एयरबेस पर औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में शामिल किया जाएगा.

तस्वीरों में देखें : राफेल की IAF में एंट्री, भारतीय वायुसेना की शान बढ़ाएगा राफेल लड़ाकू विमान

आज वायुसेना में औपचारिक तौर पर शामिल होंगे राफेल विमान (Rafale)

खास बातें

  • आज वायुसेना में शामिल हो रहे 5 राफेल
  • 29 जुलाई को भारत लाई गई थी राफेल की पहली खेप
  • 4 साल पहले फ्रांस से हुआ था 36 राफेल खरीदने का सौदा
नई दिल्ली:

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच 5 राफेल (Rafale) लड़ाकू विमानों की पहली खेप आज अंबाला एयरबेस पर औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में शामिल किया जाएगा. 29 जुलाई को पहली खेप के तहत पांच राफेल विमान भारत लाए गए थे. भारत ने लगभग 4 साल पहले फ्रांस से 59,000 करोड़ रुपये में 36 राफेल विमान खरीदने का सौदा किया था. वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने कहा, कि राफेल विमानों को बल के 17वें स्क्वॉड्रन में शामिल करने से पहले उन्हें पानी की बौछारों से पारंपरिक सलामी दी जाएगी.

यहां देखें राफेल के वायुसेना में शामिल होने की तैयारियों की कुछ फोटोज- 

8k06cgug
lu8odbgo
n04qu1l4
5dodkf4c
t5pru1ao
lahi9cdo

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com