
प्रतीकात्मक फोटो.
वायुसेना दिवस (Air Force Day) के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल की जा रही है. आठ अक्टूबर को आयोजित होने वाले वायुसेना दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में पहली बार वायुसेना दिवस के मौके पर राफेल (Rafale) उड़ान भरेगा. साथ में देसी तेजस, सुखोई, जगुआर और मिराज 2000 लड़ाकू विमान भी होंगे. अटैक हेलीकॉप्टर अपाचे होगा तो मिग 35 भी होगा.
ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सी 130 और सी 17 भी फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे. सबसे आकर्षक होंगे सूर्यकिरण और सारंग के करतब. इसको देखकर लोग दांतों तले अंगुली दबा लेते हैं. हालांकि पहली बार फुल ड्रेस रिहर्सल में गिनती के दर्शक होंगे पर एयर फोर्स डे में एक भी दर्शक नहीं होंगे. यह सब कोरोना की वजह से होगा.
फ्लाई पास्ट में 56 एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे. 19 फाइटर होंगे और 19 हेलीकॉप्टर होंगे. सात ट्रांसपोर्ट एयर क्राफ्ट होंगे. नौ एयर क्रॉफ्ट सूर्य किरण की टीम में होंगे. दो विंटेज एयर क्राफ्ट भी हिस्सा लेंगे. कार्यकम की शुरुआत सुबह 8 बजे आकाश गंगा टीम से होगी. सुबह 9.58 से 10.47 तक फ्लाई पास्ट होगा.