कड़ी सुरक्षा के बीच हुई राहुल और सोनिया गांधी की कोर्ट में पेशी

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई राहुल और सोनिया गांधी की कोर्ट में पेशी

पटियाला हाउस कोर्ट के बार सोनिया गांधी और राहुल

नई दिल्‍ली:

सोनिया गांधी और राहुल गांधी की पेशी भले पंद्रह मिनट की रही हो लेकिन इसके लिए पटियाला हाउस कोर्ट को जैसे अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया। कोर्ट में वकील और मुवक्किल कम सुरक्षाकर्मी ज़्याद नज़र आ रहे थे। इससे पहले कभी भी किसी की पेशी के लिए इतने बड़े पैमाने पर सुरक्षा के इंतज़ाम नहीं किए गए।

सूत्रों के मुताबिक कोर्ट के अंदर और बाहर क़रीब 700 सुरक्षाकर्मी तैनात थे। पूरे कोर्ट परिसर पर सीसीटीवी कैमरों की निगाह थी। अंदर की सुरक्षा का ज़िम्मा पुलिस के साथ-साथ एसपीजी के हवाले थी। एसपीजी का डॉग स्क्वाड भी कोर्ट में मौजूद था। कोर्टरूम के अंदर केस से जुड़े लोगों को ही जाने की इजाजत थी। आलम ये था कि केवल 13 पत्रकारों को ही कोर्ट में अंदर आने के पास दिए गये।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारी पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी किसी भी तरह की भीड़ से निपटने को तैयार थी। इस बीच पुलिस के हाथ पैर कुछ देर के लिए तब फूल गए जब सोनिया और राहुल कोर्ट के बाहर ही गाड़ी से सड़क पर उतर गए। तुरंत एसपीजी ने अपने सुरक्षा घेरे में उन्हें अंदर तक पहुंचाया।