पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला- Tweet कर कहा- कब सुनेगी ये सरकार?

देश में जारी कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला- Tweet कर कहा- कब सुनेगी ये सरकार?

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

देश में जारी कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला. इस बार राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर यह हमला पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर बोला है. राहुल गांधी ने एक खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'दुनिया में कच्चे तेल की कीमतें अप्रत्याशित आंकड़ो पे आ गिरी हैं, फिर भी हमारे देश में पेट्रोल ₹69, डीज़ल ₹62 प्रति लीटर क्यों? इस विपदा में जो दाम घटे, सो अच्छा. कब सुनेगी ये सरकार?

nfhofg1

इससे पहले राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एनडीटीवी की खबर को शेयर करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कोरोना संकट के बीच सरकार के एक फैसले से विवाद खड़ा हो गया है, जिसमें उसने गोदामों में मौजूद अतिरिक्त चावल का उपयोग हैंड सैनिटाइजरों की आपूर्ति के लिए जरूरी इथेनॉल बनाने में करने का फैसला किया है. इस
 

पर राहुल गांधी सरकार पर हमला करते हुए कहा ट्वीट किया और लिखा, ''आख़िर हिंदुस्तान का ग़रीब कब जागेगा? आप भूखे मर रहे हैं और वो आपके हिस्से के चावल से सैनीटाईज़र बनाकर अमीरों के हाथ की सफ़ाई में लगे हैं.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत