राहुल ने केस स्टडी के साथ कोरोना पर केंद्र की कमियां गिनाईं. 70 लाख मामलों पर सवाल उठाए

भारत में कोरोना के कुल मरीजों की तादाद 70 लाख के पार हो जाने के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने महामारी से निपटने के तौरतरीकों से जुड़ी खामियां गिनाने वाली एक केस स्टडी को सोशल मीडिया पर साझा किया है.

राहुल ने केस स्टडी के साथ कोरोना पर केंद्र की कमियां गिनाईं. 70 लाख मामलों पर सवाल उठाए

देश में कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर केंद्र पर राहुल गांधी ने साधा निशाना (फाइल फोटो)

खास बातें

  • पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण से 918 मरीजों की मौत हो गई
  • पिछले 24 घंटे में 74,383 नए मरीज मिले देश में
  • हर 12-13 दिन में दस लाख नए मरीज मिल रहे भारत में
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना के कुल मरीजों की तादाद 70 लाख के पार हो जाने के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने महामारी से निपटने के तौरतरीकों से जुड़ी खामियां गिनाने वाली एक केस स्टडी को सोशल मीडिया पर साझा कर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है.

राहुल गांधी ने ट्विटर पर बीबीसी की केस स्टडी का वीडियो साझा करने के साथ कहा कि यह रिपोर्ट बताती है महामारी के खिलाफ कैसे प्रतिक्रिया नहीं की जाए. इसमें लॉकडाउन की घोषणा, प्रवासी श्रमिकों की समस्या, संक्रमण के बढ़ते मामलों और लापरवाही के कारण लोगों की मौतों को दिखाया गया है. वीडियो में तबलीगी जमात के नई दिल्ली में कार्यक्रम को लेकर पूरे अल्पसंख्यक समुदाय को निशाने पर लेने का भी उल्लेख है. इसमें शहरों के बाद ग्रामीण इलाकों में भी केस तेज बढ़ने पर भी चिंता जताई गई है.

जुलाई में दस लाख केस थे, अब सात गुना
वीडियो में दिखाया गया है कि मार्च में देश में महज 500 के करीब केस थे. जुलाई में यह दस लाख के पार कर गए. अब अक्तूबर में यह सात गुना बढ़कर 70 लाख के पार कर गए हैं.

24 घंटे में 918 मरीजों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 74,383 नए केस सामने आए.इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 70,53,806 हो गई है. पिछले 24 घंटे में  918 और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इससे मृतकों की संख्या बढ़ कर 1,08,334 पहुंच गई है. देश में रोज 70 से 75 हजार के बीच मामले सामने आ रहे हैं. 16 सितंबर को रिकॉर्ड 98 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पहले दस लाख 110 दिन में, अब 12-13 दिन में
देश में कोविड-19 के मामलों के एक लाख की संख्या तक पहुंचने में 110 दिन लगे थे, जबकि इसे 10 लाख के आंकड़े को पार करने में और 59 दिन लगे थे. भारत में कोविड-19 के मामले 21 दिनों में 10 लाख से 20 लाख के आंकड़े पर पहुंचे थे. इसे 30 लाख की संख्या को पार करने में 16 दिनों का वक्त लगा. फिर 13 दिनों में यह 40 लाख को पार कर गया. 11 दिनों में संक्रमण 50 लाख के पार पहुंच गया. संक्रमण के मामले 12 दिन में 50 से बढ़ कर 60 लाख हो गए. कोविड-19 के मामलों को 60 से 70 लाख के पार जाने में 13 दिन का वक्त लगा.
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)