यह ख़बर 06 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

राहुल ने पूर्वोत्तर के लोगों की सुरक्षा के मुद्दे पर शिंदे से मुलाकात की

राहुल गांधी की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

राहुल गांधी ने गुरुवार को गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और पूर्वोत्तर के सांसदों से मुलाकात कर इस क्षेत्र के लोगों को परेशान किए जाने की घटनाओं को रोकने के संबंध में चर्चा की।

सरकार ने पूर्वोत्तर के लोगों की सुरक्षा से संबंधित चिंताओं के समाधान के लिए उचित सुधारात्मक उपाय सुझाने के लिए छह-सदस्यीय समिति गठित की है। राहुल गांधी के समक्ष शिष्टमंडल का नेतृत्व कांग्रेस महासचिव और पूर्वोत्तर राज्यों के प्रभारी लुइझिनो फलेरियो ने किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष न केवल अरुणाचल प्रदेश के छात्र नीडो  तानियम के मामले में न्याय चाहते हैं, बल्कि पूर्वोत्तर राज्य के लोगों के खिलाफ भेदभाव के मुद्दे का भी समाधान चाहते हैं। यह बैठक कुछ दिन पहले लाजपत नगर में कुछ दुकानदारों द्वारा कथित तौर पर पिटाई किए जाने से 19-वर्षीय छात्र तानियम की मौत की पृष्ठभूमि में हुई है।

फलेरियो ने कहा कि गृह मंत्रालय ने छह-सदस्यीय समिति का गठन किया है, जिसका नेतृत्व सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एमपी बेजबरूआ करेंगे और यह दो महीने के भीतर रिपोर्ट देगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com