500 और 1000 के नोट बदलने को लेकर राहुल गांधी ने पूछा पीएम मोदी से सवाल

500 और 1000 के नोट बदलने को लेकर राहुल गांधी ने पूछा पीएम मोदी से सवाल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

खास बातें

  • किसानों, छोटे दुकानदारों और गृहणियों के लिए अस्तव्यस्त वाली स्थिति
  • दिखा दिया आम लोगों का कितना ध्यान रखते हैं
  • असल अपराधी विदेशों में रखे कालेधन से चिपककर बैठे हैं
नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 500 एवं 1000 रुपये के नोटों का चलन बंद किए जाने पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखा दिया कि वह इस देश के आम लोगों का कितना ध्यान रखते हैं.

अब किसानों, छोटे दुकानदारों और गृहणियों के लिए अत्यंत अस्तव्यस्त करने वाली स्थिति पैदा हो गई है.

राहुल ने पीएम मोदी से सवाल पूछा कि आखिर 1000 रुपये के नोट को 2000 रुपये के नोट में बदलने से कालेधन की जमाखोरी को बहुत मुश्किल बनाने में किस प्रकार मदद मिलेगी?

असल अपराधी सर्राफा, रियल एस्टेट या विदेशों में छुपाकर रखे गए अपने काले धन से चिपककर बैठे हुए हैं. बहुत बढ़िया श्रीमान मोदी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com